scriptमीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ | Meezals Rubella campaign launched | Patrika News

मीजल्स रूबेला अभियान का हुआ शुभारंभ

locationडिंडोरीPublished: Jan 16, 2019 10:44:29 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बच्चों को लगाये गये टीके

Meezals Rubella campaign launched

Meezals Rubella campaign launched

करंजिया। मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया मे मंगलवार को मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई । जिसमे अभियान के तहत क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों मे कक्षा दसवीं तक ं5 वर्ष से 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को मीजलस रूबेला के टीके लगाये गये । अभियान की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएम ओ. सूरज सिंह उद्दे ने बताया कि मीजल्स रूबेला का टीका समस्त 9माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया जाना है जिससे बच्चो को मीजल्स एवं रूबेला बीमारियो से रक्षा करेगी । इन बीमारीयों के कारण बच्चों मे निमोनिया, दस्त, कुपोषण, अंधापन, बहरापन, मोतियाबिंद, हृदय रोग, जैसी गंभीर रोग हो जाते है इस टीकाकरण के बाद बच्चो को इन जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजिया के अंतर्गत अभियान के दौरान 15 जनवरी को 43 प्राईमरी स्कूल, मिडिल स्कूल एवं हाईस्कूल मे टीकाकरण किये गये। प्रथम दिन कुल 4 हजार 788 का लक्ष्य था 2 हजार 317 बच्चों 48 प्रतिशत को टीके लगाये जा चुके है । मॉडल स्कूल कुलवंत पाटले ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी संस्था मे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत कक्षा 9वीं एवं कक्षा दसवीं के 15 साल तक के छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया । मुख्यालय के समस्त स्कूलो एवं ग्राम पंचायत रामनगर, बरनई, रैतवार, किरंगी, खन्नात, गारकामटटा, कबीर मय खुरखुरीदादर, जगतपुर, बोंदर, बाबली, चौरादादर, बाहरपुर, गोपालपुर, रूसा, पण्डरीपानी, ठाडपथरा, एवं अन्य पंचायतो के समस्त स्कूलो मे टीकाकरण किया गया । इस अभियान में डॉ.सूरज सिंह उद्दे बीएमओ, राम प्रकाश मरावी बी.सी.एम., पुन्नू लाल झारिया बी.ई., हरी झारिया, दिनेष मसराम, प्रतिभा राजपूत प्रभारी कोल्ड चेन बैक्सीन, रवि असिस्टेंट कोल्ड चेन बैक्सीन, समस्त एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं स्टाफ ने अभियान मे शामिल होकर टीकाकरण किया । स्कूलो की मे बच्चो की कम उपस्थिति एवं टीके का लाभ सभी बच्चो को मिले इस हेतु विभाग ने अपने बच्चो के सुरक्षित एवं स्वस्थ्य भविष्य जीवन दिलाने के लिए निकटतम टीकाकरण स्थल पर अपने 15 साल तक के बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगवाने की अपील भी की गई है ।
छात्रों को लगाया गया रूबेला मीजल्स का टीका
अमरपुर। रानी अवंतीबाई उत्कृष्ट विद्यालय में डा. प्रेम कुशराम बीएमओ और डॉ एसएस मरकाम डां. अनिल करपेती स्वास्थ्य विभाग सहित गठित दल द्वारा छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। विद्यालय में दर्ज 224 छात्रों में से 105 छात्र छात्राओं का टीकाकरण बुधवार के दिन किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में शाला के प्रभारी प्राचार्य जी एस ठाकुर, आरती प्रजापति, राजीव, रेखा पांडे आदि शिक्षक शाला के स्टाफ और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। डां. मरकाम के द्वारा बताया गया कि मॉडल हायर सेकेंडरी और रानी अवंतीबाई उत्कृष्ट विद्यालय में टीम टीका करण किया गया है। टीका बच्चों को खाली पेट नहीं दिया जाना है जिसके लिए शासकीय स्कूलों में टीकाकरण दिवस में विद्यार्थियों को विशेष सुरुचि भोज अर्थात भोजन में पूडी,खीर,सब्जी आदि दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं और गुरूवार कन्या हाई स्कूल स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रों को टीका लगाने पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो