scriptहार्डवेयर दुकान में आगजनी से लाखों का नुकसान | Loss of millions of fireworks in the hardware shop | Patrika News

हार्डवेयर दुकान में आगजनी से लाखों का नुकसान

locationडिंडोरीPublished: Nov 19, 2018 04:41:31 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

धू-धू कर आधी रात को जलती रही दुकान

delhi

file photo

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत पुरानी डिंडोरी स्थित इलेक्ट्रोनिक व हार्डवेयर की दुकान मेंं शनिवार और रविवार की दरमियानी रात आग लगने से दुकान मे रखे लाखों की सामग्री जल कर खाक हो गई। दुकान संचालक जगन्नाथ सिंह पिता रमेश सिंह पारासर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड 11 ने कोतवाली में आगजनी शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे दुकान बंद करने के बाद घर मे जाकर सो गया था। रात लगभग एक बजे दामाद जगतराम चंदेल ने फोन से बताया कि दुकान में आग लग गई है, जाकर देखा तो दुकान में आग विकराल रूप धारण किये हुये थी और सामाग्री धू-धू कर जल रही थी। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दमकल वाहन पहुंचता तब तक दुकान में रखी सामग्री टीवी 6 नग, एलईडी टीवी 10 नग, बल्ब एलईडी 4 पेटी, टुल्लू पंप मोटर 6 नग, वायर 4 पेटी, मोटी तार 6 बंडल, एल्युमिनियम 10 बोरी, प्लाई 40 नग, प्लास्टिक पाईप 3 बंडल, फेंसिंग पट्टी 3 बंडल, बिजली फिटिंग का समान 5 बंडल, एल्वो टी साकेट नल फिटिंग का समान 5 बंडल पंखा 25 नग, अलमारी एक नग, पालिश पेंट 50 पेटी डीटीएच रिसीवर 30 नग, बेटरी 10 नग, प्लास्टिक का सामान 100 नग, बाल्टी सटक 20 बंडल, डिस्टेम्पर 10 पेटी, इलेक्ट्रानिक बोर्ड 70 नग, होम थियेटर 9 नग, बक्सा 12 जाड़ी, एमप्ली 6 नग सहित अन्य सामाग्री कीमत 30 लाख रुपये जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन दुकान में शटर बंद होने से परेशानी पेश आ रही थी। मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाया गया और मशक्कत के बाद शटर खोला गया, लेकिन सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। पीडि़त ने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया। आग बुझाने के दौरान खस्ताहाल फायर ब्रिगेड और जर्जर पाइपों के चलते आग पर काबू पाने मे दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही नागरिकों के गुस्से का भी शिकार दमकल कर्मी हुये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो