scriptरैतवार में कोदो पट्टी निर्माण इकाई का शुभारंभ | Launch of Kodo Bar Construction Unit in Ratwar | Patrika News

रैतवार में कोदो पट्टी निर्माण इकाई का शुभारंभ

locationडिंडोरीPublished: Sep 18, 2018 05:33:49 pm

Submitted by:

shivmangal singh

289 आंगनबाडी केन्द्रों में सप्लाई किया जायेगा नास्ता

रैतवार में कोदो पट्टी निर्माण इकाई का शुभारंभ

रैतवार में कोदो पट्टी निर्माण इकाई का शुभारंभ

करंजिया। तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (मप्र महिला वित्त एवं विकास निगम) के अंतर्गत जिले के विकासखंड करंजिया के ग्राम रैतवार में कोदो कुटकी से निर्मित बर्फी नुमा पट्टी निर्माण इकाई का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर तेजस्विनी के मुनीश नाथ जोगी ने बताया कि वर्ष 2014 में तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ मेहदवानी दवारा कोदो कुटकी खेती को प्रोत्साहन किया गया कृषि विभाग के सहयोग से नई तकनीक से खेती करना समूह की महिलाओं को सिखाया गया। जिससे किसानों के उत्पादन मे दो गुना इजाफा हुआ। संघ दवारा कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करते हुये वित्तीय सहयोग प्रदान किया गया। वर्ष 2015-16 में मेहदवानी में प्रसंस्करण इकाई की स्थापना भी की गई। तत्कालीन कलेक्टर अमित तोमर द्वारा इकाई में मशीन उपलब्ध कराई गई। उन्होने संघ की महिलाओं के साथ चर्चा कर कोदो कुटकी से व्यंजन तैयार कराने का निर्णय लिया और कोदो कुटकी से बर्फी नुमा पट्टी निर्माण कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में महेंदवानी विकास खंड के 224 आंगनबाड़ी केंद्रों में नाश्ते के रूप में सप्लाई करने हेतु म.प्र. शासन को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जिससे नवंबर 2017 में कोदो पट्टी निर्माण इकाई की स्थापना कर ली गई। वर्तमान में मेहदवानी विकास खंड की सफलता को देखते हुए जिले के तीन विकासखंड करंजिया, शहपुरा एवं बजाग में यह इकाई चालू किया जा रहा है। अब आंगनवाड़ी के बच्चों को पर्याप्त प्रोटीन एवं कैलोरी इस कोदो कुटकी की पट्टी से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण अवधिया ने इस अवसर पर कोदो कुटकी से बनी पट्टी से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखा रवाना किया।
पानी की टंकी फूटी व्यर्थ बह रहा पेयजल
डिंडोरी। राज्य परिवहन बस स्टैंड में यात्रियों के पीने के पानी वाली टंकी अचानक फूट गई। जिससे हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ ही सड़क पर बह गया। दिन भर पानी की टंकी खाली रहने से यात्रियों को पीने के पानी के लिये भटकना पड़ा समाचार लिखे जाने तक फूटी पानी टंकी में सुधार कार्य विभाग के द्वारा नही करवाया जा सका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो