scriptजांच मे दोषी बीएमओ कर्मचारियों पर बयान बदलने डाल रहे दबाव | In the investigation, the pressures put on changing the statements of | Patrika News

जांच मे दोषी बीएमओ कर्मचारियों पर बयान बदलने डाल रहे दबाव

locationडिंडोरीPublished: Feb 13, 2019 10:02:54 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

सफाई कर्मचारियो ने लगाया आरोप

In the investigation, the pressures put on changing the statements of

In the investigation, the pressures put on changing the statements of

डिंडोरी. प्रभारी बीएमओ शहपुरा डॉ. अमित जैन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे अस्पताल का अनपुयोगी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कीमती सामान मनमर्जी सेे कबाडी को बेचने का आरोप गठित पांच सदस्यीय जांच समिति जिसमें तहसीलदार एनएल वर्मा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, सीइओ शहपुरा ओमकार सिह, एसडीओ पीडब्लूडी पटेल, नप सीएमओ आरके शुक्ला एव प्रथम श्रेणी प्रभारी हडडी रोग विशेेषज्ञ डॉ. आई एस ठाकुर शामिल थे उनके द्वारा की गयी जांच मे प्रभारी बीएमओ डॉ अमित जैन पर लगे आरोप सिद्ध साबित हुए है। जानकारी अनुसार जांच समिति ने मामले की सूक्ष्मता से जांच कर अपना जाच प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर डिंडोरी, एसडीएम शहपुरा, सीएमएचओ डिंडोरी, एसपी डिंडोरी सहित तत्कालीन रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष को भेजा है। जांच समिति के सामने डा अमित जैन द्वारा बरती गयी लापरवाही की पोल खोलने मे अहम बयान देने वाले सफाई कर्मचारियों गुलाब व अन्य ने बताया कि प्रभारी बीएमओ डॉ जैन द्वारा उन्हें बयान बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है उनका कहना है कि जो हुआ है वही हमने बयान जांच समिति को दिये गये है परन्तु अब बयान बदलने के लिए दवाब देना अनुचित है। वही उपरोक्त मामले मे प्रभारी बीएमओ डॉ अमित जैन से बात कि गयी तो उन्होने कहा कि मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से बयान बदलने के लिए दवाब नही डाला गया है सभी बाते मनगढत है।
सीएमएचओ ने कहा अभी और जांच होगी
पांच सदस्यीय जांच समिति व्दारा मामले की जांच कर अपना प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु सीएमएचओ डिंडोरी आर के मेहरा को भेजा गया था वही प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद सीएमएचओ ने जांच प्रतिवेदन मे कुछ कमियां पायी है उनका कहना है जाच से यह स्पष्ट नहीं होता कि डॉ जैन ,द्वारा कौन कौन सी सामग्री का विक्रय कितनी मात्रा मे किया गया है सामग्री विक्रय के बाद कितनी राशि प्राप्त हुई और यह राशि कहा है इसके अलावा कुछ और जानकारी मांगी गयी है परन्तु उन्होंने यह तो माना कि प्रभारी बीएमओ ने अस्पताल की कीमती सामग्री के साथ अनिमियता बरती गयी है।
कबाडी को सामग्री बेचने के लगे है आरोप
जांच समिति व्दारा की गयी जाच मे तथ्य सामने आये है जिससे पता चलता है कि तत्कालीन व वर्तमान समय मे बने प्रभारी बीएमओ डा अमित जैन ने अस्पताल मे रखा अनुपयोगी, अस्पताल के टूटी फुटी सामग्री जो अस्पताल के उपरी तल एव गैरिज में, एमओ रूम सहित पुरानी विल्डिग में रखी थी को बिना किसी नियामवली के बिना किसी उच्चाधिकारी के आदेश के बिना किसी रोगी कल्याण समित के निर्देश के,बिना किसी निविदा निकाले हुए स्वयं के स्वेच्छारिता के चलते नगर के अज्जू कबाडी को बेच दिया गया।उपरोक्त कबाडी ने भी जांच समिति को दिये बयान मे स्वीकार किया गया है कि डॉ अमित जैन ने अस्पताल का समान उन्हें बेचा गया है।
हमने जांच समिति को वही बताया जो सत्य था परन्तु अब प्रभारी बीएमओ व्दारा बयान बदलने दवाब डाला जा रहा है।
गुलाब सफाई कर्मचारी
मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति को बयान बदलने दबाव नही डाला गया है मुझ पर लग रहे आरोप पूरी तरह निराधार है।
डॉअमितजैन,प्रभारीबीएमओ शहपुरा
जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है जिससे जाहिर होता है कि प्रभारी बीएमओ जैन व्दारा लापरवाही बरती गयी है परन्तु जाच प्रतिवेदन मे कुछ कमियां है जिसकी पूर्ति हेतु जाच समिति को पत्र जारी कर तत्काल जवाब मागा गया है।
आरके मेहरा सीएमएचओ डिंडोरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो