scriptपत्नी की हत्या कर पति ने जंगल में फेंका शव | Husband threw dead body in forest after killing his wife | Patrika News
डिंडोरी

पत्नी की हत्या कर पति ने जंगल में फेंका शव

कुछ दूरी पर बैठा था आरोपी गंगेश्वर

डिंडोरीJun 15, 2020 / 10:15 pm

Rajkumar yadav

Husband threw dead body in forest after killing his wife

Husband threw dead body in forest after killing his wife

डिंडोरी/समनापुर. समनापुर के खम्हरिया गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर उसके मृत शरीर को जंगल में छिपा कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जंगल से बरामद कर आरोपी पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव के अनुसार अतरिया पंचायत अंतर्गत खम्हरिया के नजदीक जंगल में महिला का मृत शरीर मिला है। जिस अवस्था में मृत शरीर मिला उससे यह साफ तौर पर लग रहा है की मृतिका सीता बाई मरावी 28 वर्ष की निर्मम हत्या कर सबूत छिपाने के लिए शव को जंगल में छुपाया गया है। वहीं इस मामले में आरोपी गंगेश्वर मरावी को पकडने के प्रयास किए जा रहे है। मृतिका के पिता गया प्रसाद ने बताया की हमेशा पति पत्नी के बीच विवाद होता रहता था । इसी दौरान ११ जून को गंगेश्वर खेत में हल चला रहा था वहीं नजदीक ही सीता खलिहान में महेन्द्र एवं छोटी बाई के साथ काम कर रही थी। तभी गंगेश्वर अपनी पत्नी को घर ले जाकर मारपीट करने लगा। मौके पर मौजूद ०८ वर्षीय बेटी मम्मी पापा के बीच विवाद होता देख नाना नानी को सूचना दी। सूचना मिलते ही वहां मृतिका का भाई देवेंद्र पहुंचा तो घर में ताला लगा मिला। कुछ दूरी पर आरोपी गंगेश्वर अपने चाचा के यहां बैठा था। परिवार वाले सीता की तलाश में लगे रहे और मौका पाते ही दूसरे दिन अरोपी ने पत्नी के शव को जंगल में झाडिय़ों के बीच छिपा कर मौके से फरार हो गया। परिवार वालों को सीता का जब कहीं पता नहीं चला तब 15 जून को पिता गया प्रसाद जंगल की ओर बेटी की तलाश करने निकला तो मृत शरीर की गंध महसूस हुई। नजदीक जाकर देखा तो झाडिय़ों के बीच पत्तों से ढकी लाश मिली। आरोपी गंगेश्वर की मां सुदंरिया बाई ने बताया कि चरित्र संदेह को लेकर दोनो के बीच विवाद होता ही रहता था। मामले में थाना प्रभारी उमाशंकर यादव व एएसआई विधि पांडे पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

Home / Dindori / पत्नी की हत्या कर पति ने जंगल में फेंका शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो