scriptअवकाश के दिनों में सरकारी निर्माण कार्य भगवान भरोसे | Goddess building work on holidays | Patrika News

अवकाश के दिनों में सरकारी निर्माण कार्य भगवान भरोसे

locationडिंडोरीPublished: Jan 21, 2019 05:22:33 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

ठेकेदार की मनमानी से गुणवत्ता पर सवालिया निशान

Goddess building work on holidays

Goddess building work on holidays

डिंडोरी। जिले में सरकारी निर्माण कार्य भगवान भरोसे चल रहे हैं । गुणवत्ता को लेकर तकनीकी अधिकारी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं । जिला मुख्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ही तकनीकी अधिकारी उदासीन हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण अंचलों में किस तरह के निर्माण कार्य होते होंगे। बहरहाल जिला मुख्यालय में बन रहे जनपद भवन की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान लग रहे हैं। यहां पर ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है और जिला मुख्यालय में अधिकारियों की नाक के नीचे ही गुणवत्ताहीन कार्य करा रहे हैं ।यहां पर जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह निहायत स्तरहीन हैं गैरतकनीकी व्यक्ति भी यहां सामग्री को देखकर उसे निम्नतम करार दे सकता है। लगभग साठ लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे भवन में जिन ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह काफी गुणवत्ताहीन हैं जरा सी ठोकर में कई टुकडे होकर बिखर रही हैं ।यहां तक कि ईंटों के रखे होने पर ही उनसे राख की शक्ल में परतें बिखर रही हैं पूरे मसले पर एसडीओ को भी जानकारी दी गई और उन्होंने मौके पर ठेकेदार को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर फटकार भी लगाई थी बावजूद ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता में किसी तरह का सुधार नहीं किया जा रहा है। बहरहाल यहां चल रहे निर्माण कार्य में किस तरह अनदेखी की जा रही है इसकी बानगी रविवार को देखने को मिली जब सरकारी कार्यालयों में अवकाश था तो यहां भी ठेकेदार ने अवकाश ले लिया जबकि भवन में तराई आदि के लिये मजदूरों को तैनात किया जाना था। सीमेंट कांक्रीट की मजबूती के लिये रोजाना समय समय पर तराई की बहुत अधिक आवष्यकता होती है तराई न होने पर भवन की मजबूती प्रभावित होती है। कुल मिलाकर निर्माण कार्य में लापरवाही आगामी समय में विभाग को भुगतनी पडेगी। निर्माण के शुरूआती दिनों में ही बरती जा रही लापरवाही भारी पडेगी। जिला मुख्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की सुध ही जब अधिकारी नहीं लेते हैं तो ग्रामीण इलाकों में क्या स्थिति रहती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो