scriptडेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मजदूरों की मजदूरी का नहीं किया गया भुगतान | Even after one and a half year has passed, workers' wages have not bee | Patrika News
डिंडोरी

डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मजदूरों की मजदूरी का नहीं किया गया भुगतान

सीसी रोड निर्माण कार्य में 80 से 90 मजदूरों ने की थी मजदूरी

डिंडोरीMar 12, 2024 / 11:55 am

shubham singh

Even after one and a half year has passed, workers' wages have not been paid.

Even after one and a half year has passed, workers’ wages have not been paid.

डिंडौरी/बजाग. ग्राम पंचायत घोपतपुर के ग्रामीणों ने कंक्रीट सडक़ के निर्माण हो जाने के बाद भी सरपंच-सचिव पर मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार घोपतपुर के मजदूरों ने बताया की ग्राम पंचायत वर्ष 2022 में अक्टूबर, नवम्बर माह के मध्य सरई टोला में 4 लाख 18 हजार की लागत से 90 मीटर की सीसी सडक़ का निर्माण 15वें वित्त मद से कराया था जिसमें ग्राम के लगभग 80-90 लोगों ने चार सप्ताह से अधिक मजदूरी की थी। जिसमें कुछ मजदूरों को एक सफ्ताह का भुगतान तो कर दिया गया। शेष मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए भटकाया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत से भुगतान की मांग करने पर सरपंच सचिव गुमराह कर रहे हैं। जबकि मजदूरों का कहना है की सीसी सडक़ का निर्माण 15वें वित्त मद से कराया गया है जिसका पेमेंट नगद राशि देकर भी किया जा सकता है। ग्राम की सुंदरियां बाई, द्रोपति मरावी, रामकुमार धुर्वे, सोनशाह परस्ते सहित ग्राम के दर्जनों मजदूरों ने बताया की पंचायत के जिम्मेदार हमारे साथ भेदभाव कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो पुल पुलिया और अन्य निर्माण कार्य को सरपंच अपने करीबी रिश्तेदार के माध्यम से करा रहे हैं। जिससे घोपतपुर के ग्रामीणों में असंतोष पैदा हो रहा है। कंक्रीट सडक़ का कार्य करने के बाद लंबे समय से मजदूरी भुगतान नहीं होने से मजदूर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि होली पर्व के पहले अगर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तो जिला प्रशासन से शिकायत की जाएगी।
इनका कहना है
मजदूरों को अभी तक भुगतान क्यों नहीं किया गया इसकी जांच कराई जाएगी, और जल्द से जल्द भुगातन कराया जाएगा।
मुंशी लाल धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजाग

Home / Dindori / डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मजदूरों की मजदूरी का नहीं किया गया भुगतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो