scriptशिक्षा ऐसा माध्यम है जो बुराई अच्छाई में अंतर सिखाती है | Education is the medium that teaches the difference between evil and g | Patrika News

शिक्षा ऐसा माध्यम है जो बुराई अच्छाई में अंतर सिखाती है

locationडिंडोरीPublished: Aug 24, 2019 09:34:47 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

जवाहर नवोदय विद्यालय में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न

Education is the medium that teaches the difference between evil and good

Education is the medium that teaches the difference between evil and good

डिंडोरी. जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव में पुलिस विभाग शाहपुर जिला डिंडोरी के द्वारा कैरियर गाइडेंस सुरक्षा सतर्कता तथा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लोकेश मार्को एसडीओपी शहपुरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एच एल मरावी थाना प्रभारी शाहपुर ए पी सिंह सूर्यवंशी चौकी प्रभारी विक्रमपुर, आरपी वर्मा सब इंस्पेक्टर शाहपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्राचार्य सुभाष महोबिया ने पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि लोकेश मार्को का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में ए पी सिंह सूर्यवंशी ने नशा क्या है तथा उससे मुक्ति किस प्रकार संभव है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया तंबाकू बीड़ी सिगरेट अफीम गांजा शराब यह सभी चीजों को बनाने का तरीका बहुत गंदा और घृणित होता है। इसलिए इनका सेवन नहीं करना चाहिए आपको परिवार और देश के लिए बहुत कुछ करना है इसलिए जीवन में हमेशा एबीसी का फार्मूला अपनाएं। उन्होंने आगे कहा बुराई में तात्कालिक लाभ होते हैं और अच्छाई में दूर कालिक लाभ होते हैं इसलिए लोग बुराई की ओर प्रेरित होते हैं लेकिन शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हमें बुराई और अच्छाई में अंतर सिखाती है। एचएल मरावी थाना प्रभारी शाहपुर ने सुरक्षा और सतर्कता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को अनुचित कार्यों और नशा वृत्ति से दूर रहना चाहिए। लोकेश मार्को अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा ने बताया कि इस सर्विस के पहले वह भी एक शिक्षक थे और उन्हें इस इलाके से बहुत लगाव है। इसलिए नवोदय विद्यालय में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने नवोदय विद्यालय और यहां पढऩे वाले बच्चों की तारीफ की और कहा कि अपने गुरु की बातों को ध्यान से सुने और उनका अमल करें तभी आप बड़े होकर बड़े बड़े पदों पर पहुंचेंगे और ना केवल अपने माता-पिता बल्कि अपने विद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुशासन का भी महत्व बताया। उन्होंने कहा विद्यालय की संपत्ति को अपनी संपत्ति मानकर उसकी सुरक्षा करें कक्षा में खेलों में हॉस्टल में मैच में सभी जगह अनुशासन में रहें शारीरिक मानसिक और वैचारिक रूप से स्वस्थ रहें और नियमों का पालन करें कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक संचिता बनर्जी, अलका विश्वकमा, प्रतिभा सोमकुवर, टीपी वर्मा, सत्येंद्र सिंह, अजय साहू, संजय मिश्रा, माधुरी शर्मा, योगेश्वर वर्मा, आभा बोरकर, राहुल सिंह, नवा राय चौधरी, सभाजीत पटेल, अजय सिंह, अनुपमा पी सुंदरम, शीतल चंदेल, ज्योति तिवारी, शिराजी प्रसाद पवार आदि उपस्थित हुए।

ट्रेंडिंग वीडियो