script

पेड से टकराया वाहन, उठने लगी आग की लपटें

locationडिंडोरीPublished: Sep 25, 2018 04:53:03 pm

Submitted by:

shivmangal singh

अमठेरा के पास बड़झर घाट की घटना

A truck hit by a tree, the flames of fire started

A truck hit by a tree, the flames of fire started

शहपुरा। डिंडोरी से अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग में अमेरा के पास बड़झर घाट पर तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसके चलते वाहन में आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने वाहन को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया और वाहन जलकर खाक हो गया। वहीं घटना के दौरान कोई भी यात्री वाहन में सवार नहीं था। जिसके चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तूफान वाहन क्रमांक एमपी 52 पी 0116 जो कि अमेरा निवासी सतीश गुप्ता का है जो रोजाना की तरह अमेरा बस स्टेण्ड में आशीष गुप्ता की किराना दुकान के सामने खड़ा कर शहपुरा चले गए थे। सोमवार की सुबह डिंडोरी से अमेरा जाने वाले यात्रियों ने वाहन जलने की सूचना अमेरा में दी जिसके बाद वाहन मालिक को सूचना दी गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि वाहन चोरी चला गया था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके चलते वाहन में आग लग गई और वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शहपुरा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।
उत्पात मचा रहे तीन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत सोमवार को अमरकंटक रोड समनापुर तिराहा में दो युवक किसी बात को लेकर आपस में विवाद करते हुये उत्पात मचा रहे थे। जिससे राहगीरों समेत वाहन चालको को परेशानी हो रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी ने उत्पात मचा रहे रंजीत सिंह पिता मगर सिंह कुसराम 26 वर्ष निवासी वार्ड न. 6 डिंडोरी एवं कुलेश सिंह पिता गिरवर सिंह मरावीं 24 वर्ष निवासी रैयपुरा को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों उत्पाती मानने को तैयार नही थे और एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू थे। मौके की नजाकत को देखते हुए दोनो उपद्रवियों को गिरफ्तार करते हुये धारा 151, 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं एक अन्य मामले में ज्ञानचंद पिता बजारी लाल धुर्वे ने 32 वर्ष निवासी समनापुर रोड डिंडोरी अपनी पत्नी को गाली गलोज करते हुए उत्पात मचा रहा था। जहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पहुं पुलिस और मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन और उत्तेजित हो पत्नी को मारने पीटने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने ज्ञानचंद को गिरफ्तार कर 151,107, 116 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो