script

बस और ऑटो में सीधी टक्कर, 6 घायल 1 गंभीर

locationडिंडोरीPublished: Feb 13, 2019 10:08:22 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिले में कई जगह हुए सडक हादसे

A direct collision in bus and auto, 6 wounded 1 seriously

A direct collision in bus and auto, 6 wounded 1 seriously

डिंडोरी। अमरपुर जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच नांदा बंजर रोड के पास बस और ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई ।घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमालया ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 51 टी 1141 अमरपुर की ओर जा रही थी इसी बीच अमरपुर की ओर से एक ऑटो आ रहा था। लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम नांदा के पास दोनों में आपस में टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि ऑटो नया था जिसका अभी नंबर भी नहीं आया था। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए जिसमें ऑटो चालक भी शामिल है। घटना में घायल होने वालों में अमर सिंह धुर्वे ,मान सिंह पन्द्रों,यशवंत पड़वार, कमल सिंह, राम बाई मरावी एवं ऑटो चालक मोरबी कुमार लारिया सम्मिलित है ।घटना में राम बाई मरावी उम्र 18 साल पिता दीपचंद निवासी झरना घुघरी को गंभीर चोटें आई जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया। शेष अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में जारी है।
दो कार में भिड़ंत पांच घायल
डिंडोरी. कोतवाली थानांतर्गत नगर के बायपास में मंगलवार रात लगभग 9 बजे दो कार में आमने सामने की भिडंत हो गई जिनमें सवार पांच लोग घायल हो गये। दोनों चालकों ने एक दूसरे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाते हुये कोतवाली में शिकातय दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 0841 के चालक ने शिकायत में बतलाया कि वाहन जनपद पंचायत निवास जिला मंडला में किराये से संचालित है। मंगलवार को निवास जनपद पंचायत में पदस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी शर्मा व उनकी पत्नी को लेकर अमरकंटक से निवास जा रहा था, इसी दौरान बायपास में आई ट्वेंटी वाहन क्रमांक एमपी 20 सीएफ 6971 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये तेज रफ्तार स टक्कर मार दिया, जिससे वह व मुख्य कार्यपालन अधिकारी चोटिल हो गये साथ ही वाहन भी छतिग्रस्त हो गया।
वहीं आईट्वेंटी वाहन के चालक ने आरोप लगाया कि वह डिंडौरी से सामग्री क्रय कर धनवासी गांव में एक चौक समारोह में षामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान उक्त वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये उनके वाहन को टक्कर मार दिया। जिसमें सवार उसके अलावा सिया यादव, मिनाक्षी मसराम, बमलेश्वरी यादव, राजू मरावी थे। टक्कर के बाद चालक एवं राजू मरावीं को चोटे आई है व वाहन भी छतिग्रस्त हो गया है। उक्त घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों चालकों की षिकायत पर धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज करते हुये जांच षुरू कर दी है।
बस की टक्कर से पिता पुत्री घायल
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत बुधवार सुबह लगभग 10.15 बजे नर्मदा पुल पार मुड़की रोड़ में बस की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्री घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार ठाकुर, 39 वर्ष निवासी लुकामपुर पुत्र दीपक व पुत्री तुलसी बाई को केजेएस पब्लिक स्कूल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 52 एमबी 1865 से छोडऩे आ रहा था इसी दौरान पीछे की तरफ से आ रही बस क्रमांक सीजी 10 जी 0183 मेसराम ट्रेवल्स के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुय टक्कर मार दिया। जिससे तीनों सवार बाइक समेत गिर गये जिसमें चालक अशोक कुमार व तुलसी बाई को चोटें आई है जिन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो