scriptउपयंत्री, ठेकेदार सहित तत्काली सीएमओ के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी मामला हुआ दर्ज | A case of fraud was registered in the police station against the then | Patrika News
डिंडोरी

उपयंत्री, ठेकेदार सहित तत्काली सीएमओ के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी मामला हुआ दर्ज

नगर परिषद के वार्ड 1 व 6 में सीसी सडक़ निर्माण में की गई थी गड़बड़ी

डिंडोरीMar 13, 2024 / 11:34 am

shubham singh

A case of fraud was registered in the police station against the then CMO along with the sub-engineer and the contractor.

A case of fraud was registered in the police station against the then CMO along with the sub-engineer and the contractor.

डिंडौरी. नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 व 6 में घटिया तरीके से सीसी सडक़ निर्माण में ठेकेदार को लाखों रुपए का भुगतान किया गया था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री सहित ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पारित किया है। वर्तमान सीएमओ ने आदेश के पालन में कोतवाली थाने में संबंधितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। शिकायत पर पुलिस विवेचना शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
वार्ड क्रमांक 1 व 6 में बनाई गई घटिया सडक़ मामले में सम्यक जैन ने लोकायुक्त को सडक़ निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त ने प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को निर्देशित कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन लोकआयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा था। जिस पर संयुक्त संचालक ने जांच टीम गठित कर जांच कराई। जांच में पाया गया कि वार्ड न 6 गणेश मंदिर से सुधीर जैन के घर तक सडक़ की टॉप लेयर की मोटाई 15 सेमी के स्थान पर 7.0- 7.5 सेमी पाई गई। जबकि माप पुस्तिका पर 15 सेमी दर्ज किया गया था। वहीं वार्ड 1 में जबलपुर मुख्य मार्ग से इमली कुटी तक सीसी रोड निर्माण कार्य का ठेकेदार ने टॉप लेयर निर्धारित मोटाई 15 सेमी. के स्थान पर 9 सेमी का बनाया था। जबकी माप पुस्तिका में 15 सेमी का माप दर्ज किया गया है। जिस माप पुस्तिका में माप दर्ज कर प्रथम एवं अंतिम देयक राशि रुपए 734499 का तैयार किया जाकर राशि रुपये 575452 का ठेकेदार को भुगतान किया गया। जांच प्रतिवेदन में निविदाकार ने निर्धारित मापदंड एवं मानक के अनुरूप कार्य न किए जाने से एवं उपयंत्री द्वारा कार्य के दौरान निरीक्षण में लापरवाही बरतने के कारण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाए जाने पर आशुतोष सिंह उपयंत्री, शशांक आर्मो मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पाई गई।
इनका कहना है
सीसी सडक़ निर्माण में तत्कालीन सीएमओ, उपयंत्री द्वारा वित्तीय अनियमितता व मापदंड के विपरीत कार्य की लिखित शिकायत पर तत्कालीन सीएमओ, उपयंत्री व ठेकेदार के ख़िलाफ़ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अनुराग जामदार, कोतवाली टीआई
————————————
नगर परिषद डिंडोरी के वार्ड 1 व 6 में सीसी सडक़ निर्माण कार्य में गड़बड़ी किए जाने पर उत्तरदायी पाए गए तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारी सहित ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है।
एसएस सालवार, मुख्य नगर परिषद अधिकारी

Home / Dindori / उपयंत्री, ठेकेदार सहित तत्काली सीएमओ के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी मामला हुआ दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो