scriptबड़े काम का है अखरोट, जानें इसके फायदे | Learn the Benefits of Walnuts | Patrika News
डाइट फिटनेस

बड़े काम का है अखरोट, जानें इसके फायदे

ब्रेन फूड कहा जाने वाला अखरोट दिमाग के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी स्त्रोत है।

Jun 20, 2019 / 08:03 pm

विकास गुप्ता

learn-the-benefits-of-walnuts

ब्रेन फूड कहा जाने वाला अखरोट दिमाग के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी स्त्रोत है।

ब्रेन फूड कहा जाने वाला अखरोट दिमाग के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी स्त्रोत है। आइये जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

न्यूट्रीशन इंडेक्स के अनुसार : विटामिन-ई व बी-6, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरलयुक्त अखरोट की 100 ग्राम मात्रा से 654 कैलोरी ऊर्जा मिलती है। इसमें मैंग्नीज तत्त्व अधिक होता है। इसके अलावा 49 फीसदी फॉस्फोरस, 25 प्रतिशत फॉलेट, 33 प्रतिशत जिंक, 22 प्रतिशत आयरन आदि तत्त्व होते हैं।

दिल को रखे दुरुस्त –
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स व फैटी एसिड बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम कर दिल को स्वस्थ रखता है व हृदय रोगों से बचाता है। यह बालों को चमकदार बनाने के साथ त्वचा की झुर्रियों को कम करता है।

रोजाना इतना खाएं –
एक दिन में 2-3 अखरोट खा सकते हैं। इसे पीसकर बनाए गए पेस्ट को दूध में मिलाकर छोटे बच्चों को भी दें। यह तासीर में गर्म व भारी होता है। कफ के मरीज एक या दो अखरोट से ज्यादा न खाएं।

Home / Health / Diet Fitness / बड़े काम का है अखरोट, जानें इसके फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो