scriptतांबे के बर्तन में न रखें दही व अचार | Patrika News
डाइट फिटनेस

तांबे के बर्तन में न रखें दही व अचार

4 Photos
6 years ago
1/4

तांबे के बर्तन का पानी अमृत समान होता है।

2/4

यह कई बीमारियों से बचाता है, लेकिन इसमें रखीं खट्टी चीजें खाने से फूड पॉइजनिंग, कमजोरी, चक्कर और बेहोशी की दिक्कत हो सकती है।

3/4

तांबे के बर्तन में दही नहीं जमाएं क्योंकि दही में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम के रिएक्शन से फूड पॉइजनिंग हो सकती है।

4/4

इसमें रखा सिरके का अचार व नींबू जूस एसीडिटी व पेट दर्द कर सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.