scriptआंगनबाड़ी भवनों का किराया बकाया, खाली कराने की धमकी दे रहे भवन मालिक | The rent of Anganwadi buildings, arrears, building owners threatening | Patrika News

आंगनबाड़ी भवनों का किराया बकाया, खाली कराने की धमकी दे रहे भवन मालिक

locationधौलपुरPublished: Jul 17, 2019 12:40:22 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी एवं साथिनों का मानदेय, गर्म पोषाहार, भवन किराया दिलाने की मांग की। इस दौरान महामंत्री सरिता बंसल ने कहा कि उनका मानदेय पिछले छह माह से नहीं हुआ है।

dholpur news dholpur

आंगनबाड़ी भवनों का किराया बकाया, खाली कराने की धमकी दे रहे भवन मालिक

आंगनबाड़ी भवनों का किराया बकाया, खाली कराने की धमकी दे रहे भवन मालिक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
धौलपुर. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी एवं साथिनों का मानदेय, गर्म पोषाहार, भवन किराया दिलाने की मांग की। इस दौरान महामंत्री सरिता बंसल ने कहा कि उनका मानदेय पिछले छह माह से नहीं हुआ है।
गर्म पोषाहार का भुगतान तथा आंगनबाड़ी भवनों का किराया भी गत छह माह से नहीं किया गया है। इसके चलते कई मकान मालिकों ने तो ताला लगाने की बात कही है। अगर शीघ्र ही भवनों का किराया नहीं दिया तो भवन मालिक खाली कराने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना था कि अगर मकान मालिक केन्द्रों पर नहीं बैठने देंगे तो वे कलक्ट्रेट में आकर बैठेंगे। वहीं सरकारी बजट से असंतुष्ट होकर सभी कार्यकर्ताओं ने रुबैला कार्यक्रम का बहिष्कार करने की बात कही है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन भी किया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो