scriptइतनी रोमांचक खो-खो कि बारिश में कुर्सी ओढकर खड़े रहे दर्शक | So exciting Kho-Kho that the audience stood in a rain covered chair | Patrika News

इतनी रोमांचक खो-खो कि बारिश में कुर्सी ओढकर खड़े रहे दर्शक

locationधौलपुरPublished: Sep 25, 2019 11:55:39 am

Submitted by:

Mahesh gupta

6 4वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष खो-खो छात्र एवं 19 वर्ष खेल प्रतियोगिता की चौथे दिन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जयपुर-सीकर के बीच मैच के उद्घाटन से हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णवीर सिंह ने परिचय प्राप्त किया। सीकर ने जयपुर 2 अंकों से हराया। प्रतियोगिताओं में 19 वर्ष में टोंक ने बाड़मेर को 4 अंकों से हराया।

इतनी रोमांचक खो-खो कि बारिश में कुर्सी ओढकर खड़े रहे दर्शक

इतनी रोमांचक खो-खो कि बारिश में कुर्सी ओढकर खड़े रहे दर्शक

धौलपुर. 6 4वीं राज्य स्तरीय 17 वर्ष खो-खो छात्र एवं 19 वर्ष खेल प्रतियोगिता की चौथे दिन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जयपुर-सीकर के बीच मैच के उद्घाटन से हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णवीर सिंह ने परिचय प्राप्त किया। सीकर ने जयपुर 2 अंकों से हराया। प्रतियोगिताओं में 19 वर्ष में टोंक ने बाड़मेर को 4 अंकों से हराया। खेलकूद प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि सादुलपुर स्कूल बीकानेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर की टीमों ने 19 वर्ष में सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवं 17 वर्ष में सीकर बाड़मेर, सादुल स्पोट्र्स बीकानेर, श्रीगंगानगर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के मैच 25 सितंबर को पुलिस लाइन में खेले जाएंगे। जो टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं, वो राजस्थान की सुपर चार टीमें हैं। इनके बीच जो मुकाबले होंगे हैं। वह बहुत ही रोमांचकारी होंगे। मैचों के बाद फाइनल मैच खेले जाएंगे। तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों में हुए खिलाडिय़ों में से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से पूर्व आयोजित पूर्व राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। राजस्थान टीम के सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में हुए मैचों का संचालन शकील अहमद चयन समिति संयोजक द्वारा किया गया। विभागीय बीकानेर से नियुक्त निर्णयकों द्वारा मैच खिलाए गए। जिसमें स्थानीय निर्णायकों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर विभागीय पर्यवेक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, अभिलेख समिति संयोजक सुनीत सक्सैना, राकेश परमार, मनोज कुमार, सुरेश गोस्वामी, सुरेंद्र गुर्जर, कप्तान सिंह, विनोद पाराशर, भुवनेश्वर शर्मा, सरनाम सिंह, रश्मि राव, रजनी वर्मा, सुमन चौधरी, अनुराधा, आशा शर्मा, तृप्ता राणा, मंजू वर्मा, नरेंद्र शर्मा, बृजवासी शर्मा, विमल शर्मा, रविमोहन त्रिवेदी,, रविशंकर, बाबूलाल, अशोक मीणा, संजय परमार, पवन कुमार एवं बड़ी संख्या में दर्शक एवं निर्णायक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो