scriptसंभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज | Launch of divisional level police sports competition | Patrika News

संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

locationधौलपुरPublished: Jul 21, 2019 11:04:53 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. भरतपुर पुलिस रेंज की 19वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता तथा डयूटी मीट का धौलपुर रिजर्व पुलिस लाइन पर आगाज हुआ। तीन दिन तक चलने वाली पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में भरतपुर रेंज के तहत आने वाले धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले की पुलिस की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

dholpur news dholpur. dholpur police news. police khel dholpur

संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

धौलपुर. भरतपुर पुलिस रेंज की 19वीं अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता तथा डयूटी मीट का धौलपुर रिजर्व पुलिस लाइन पर आगाज हुआ। तीन दिन तक चलने वाली पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में भरतपुर रेंज के तहत आने वाले धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले की पुलिस की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि मानव जीवन में खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। पुलिस महकमे में खेलकूद से न केवल अनुशासन बनाने में सहायता मिलती है, बल्कि पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है। उन्होंने पुलिस के जवानों और अधिकारियों से पूरे अनुशासन तथा सच्ची खेल भावना से खेलने का आग्रह भी किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा कि आज के दौर में पुलिस के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं। इन चुनौतियों और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कई बार मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। खेलकूद और पुलिस मीट जैसे आयोजनों से पुलिस के जवानों और अधिकारियों को इस मानसिक तनाव से राहत मिलती है।
उन्होंने कहा कि जिले में जल्दी ही राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए ऐसी ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक एवं आयोजन समिति के सचिव मृदुल कच्छावा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आयोजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन में कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती, दौड़, गोला फेंक तथा अन्य खेलों की स्पर्धा होंगी। आयोजन में धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर तथा भरतपुर जिले की टीमों ने सेरेमोनियल परेड और मार्च पास्ट किया। वहीं, पुलिस बैंड ने मनोहारी धुन बजाई। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चेतन चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो