scriptभार वाहनो के टैक्स जमा कराने की अन्तिम तारीख 30 मार्च, कर नही चुकाने पर होगा वाहन सीज | Last date for depositing tax of heavy vehicles is March 30, vehicle wi | Patrika News
धौलपुर

भार वाहनो के टैक्स जमा कराने की अन्तिम तारीख 30 मार्च, कर नही चुकाने पर होगा वाहन सीज

-मार्च 2024 मे राजकीय अवकाश के दिनो में भी खुलेगा कार्यालय

धौलपुरMar 28, 2024 / 06:31 pm

Naresh

Last date for depositing tax of heavy vehicles is March 30, vehicle will be seized if tax is not paid

भार वाहनो के टैक्स जमा कराने की अन्तिम तारीख 30 मार्च, कर नही चुकाने पर होगा वाहन सीज

भार वाहनो के टैक्स जमा कराने की अन्तिम तारीख 30 मार्च, कर नही चुकाने पर होगा वाहन सीज

-मार्च 2024 मे राजकीय अवकाश के दिनो में भी खुलेगा कार्यालय

District Transport Office Dholpur news: dholpur, भार वाहनो के स्वामियो को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय था। अभी तक कार्यालय में 14255 वाहनों में से 10327 वाहनों के वाहन स्वामियो ने कर जमा किया है। राजस्व लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति के लिये 15 मार्च के बाद परिवहन विभाग ने बिना कर जमा कराये वाहनों के विरुद्ध सघन जांच प्रारम्भ कर दी है जिसमें विगत दिनो में 435 वाहनों के चालान बनाकर उनको सीज किया जाकर उनसे कर एवं प्रशमन राशि की वसूली की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी देवानंद ने बताया कि 15 मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराने वाले वाहनो पर शिंकजा कसा जा चुका है तथा ऐसे वाहनो के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है अतः समस्त बकाया भार वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही एवं अपने वाहन की जप्ती से बचने के लिये वह अपने वाहनों का कर दिनांक 30.03.2024 तक आवश्यक रुप से जमा करावायें अन्यथा बकाया कर वाले वाहनों के खिलाफ 10500 प्रशमन राशि वसूली जावेंगी जिसके लिये बह स्वयं जिम्मेदार होगें ।
जिला परिवहन कार्यालय धौलपुर में भार वाहनो के कर जमा कराने हेतु वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कैश काउन्टर खोले गये है। उक्त काउन्टरो पर शनिवार व रविवार एवं अन्य राजकीय अवकाशो के दिन कार्यालय समय तक भार वाहनो का कर जमा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि उड़नदस्तो को बकाया कर वाहनो की जप्ती/सीज के आदेश प्रदान कर दिये गये है। अतः वाहन स्वामी अविलम्ब अपने वाहनो का कर जमा करावे ताकि जप्ती की कार्यवाही से बचा जा सके।

Home / Dholpur / भार वाहनो के टैक्स जमा कराने की अन्तिम तारीख 30 मार्च, कर नही चुकाने पर होगा वाहन सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो