script

चम्बल: दो दर्जन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

locationधौलपुरPublished: Aug 18, 2019 12:05:25 pm

Submitted by:

Mahesh gupta

चंबल का जलस्तर बढऩे से उपखंड क्षेत्र के डांग इलाके में चंबल किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस पर वरपुरा पंचायत के करीब दो दर्जन परिवारों को एहतियात के तौर पर व्यासपुर गांव के सामुदायिक भवन में ठहराया है।

chambal-two-dozen-families-taken-to-safer-places

चम्बल: दो दर्जन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

जिला कलक्टर ने डांग क्षेत्र का किया निरीक्षण
धौलपुर. बाड़ी. चंबल का जलस्तर बढऩे से उपखंड क्षेत्र के डांग इलाके में चंबल किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस पर वरपुरा पंचायत के करीब दो दर्जन परिवारों को एहतियात के तौर पर व्यासपुर गांव के सामुदायिक भवन में ठहराया है। जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बनाये हुए है और शनिवार को स्वयं जिला कलक्टर नेहा गिरी ने डांग क्षेत्र के चंबल किनारे बसे गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पानी से दूर रहने की हिदायत दी तथा पीडि़त ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के उपखण्ड प्रशासन को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेवर-पाली का निरीक्षण किया,जहां उन्होंने उपखण्ड प्रशासन के साथ गांव खरेरपुर, गुढ़ावली और पाली का निरीक्षण किया। इन गांवों का सडक़ संपर्क कट गया है। इन गांवों में किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके बाद कलक्टर ग्राम पंचायत वरपुरा के मुतावली, धनावली, करुआपुरा, जनकपुर, गंगोली और डोयले का पुरा पहुंचीं और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनको पानी से दूर रहने की सलाह दी। इनमें से कुछ ग्रामीणों को व्यास पुरा में भेजा गया जहां उन्हें सामुदायिक भवन में ठहराया गया है। कस्बा नगर के रजई का पुरा गांव का भी कलेक्टर ने दौरा किया। इस दौरान कलेक्टर के साथ बाड़ी उपखंड अधिकारी सुमन देवी, पंचायत समिति विकास अधिकारी रामजीत सिंह, तहसीलदार गिरधर लाल, हल्का पटवारी, गिरदावर और ग्राम पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो