scriptबदमाश पकडऩे के लिए दोनों राज्य चलाएंंगे अभियान | Both states will run campaigns to catch crooks | Patrika News

बदमाश पकडऩे के लिए दोनों राज्य चलाएंंगे अभियान

locationधौलपुरPublished: Aug 25, 2019 12:11:24 pm

Submitted by:

Mahesh gupta

उपखंड के सदर थाने में शनिवार को आयोजित बॉर्डर मीटिंग में राजस्थान व मध्य प्रदेश के बाड़ी व सरमथुरा क्षेत्र की अन्तरराज्यीय सीमा से सटे थानों के अधिकारी शामिल हुए।

बदमाश पकडऩे के लिए दोनों राज्य चलाएंंगे अभियान

बदमाश पकडऩे के लिए दोनों राज्य चलाएंंगे अभियान

विशेष टीम का होगा गठन
बाड़ी. उपखंड के सदर थाने में शनिवार को आयोजित बॉर्डर मीटिंग में राजस्थान व मध्य प्रदेश के बाड़ी व सरमथुरा क्षेत्र की अन्तरराज्यीय सीमा से सटे थानों के अधिकारी शामिल हुए। थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में धौलपुर जिले के सरमथुरा के थाना प्रभारी धर्म सिंह, डांग बसई के थाना प्रभारी हीरालाल और एमपी के चिनोनी थाना प्रभारी डिंपल यादव मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने वांछित अपराधियों को पकडऩे के लिए एक दूसरे का सहयोग करने और संयुक्तरूप से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय किया गया। बैठक में ऐसे वांछित अपराधियों को लेकर भी चर्चा हुई जो एमपी और राजस्थान सीमा में अपराध करने के बाद सीमा पार कर जाते हैं उनको लेकर विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करने का भी निर्णय किया गया है।
अवैध रैता बजरी ले जाते हुए दो गिरफ्तार
धौलपुर. पुलिस थाना कोतवाली ने एदल सिंह पुत्र राजेन्द्र गुर्जर निवासी वरैलापुरा मौरोली, मेवू उर्फ मेवाराम पुत्र आदिराम गुर्जर निवासी
वरैलापुरा मजरा मौरोली को अवैध रैता बजरी ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो