script‘जिनके घर में शौचालय नहीं बने उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा’ | you must build the Toilets under Clean India Mission, says Development Officer | Patrika News

‘जिनके घर में शौचालय नहीं बने उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा’

locationबाड़मेरPublished: Feb 03, 2017 01:03:00 pm

Submitted by:

vijay ram

सरकार की ओर से शौचालय के लिए 12 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। फिर भी न बण्यो तो कोळ मलै योजना को लाभ…

Swachh Bharat Abhiyan

Swachh Bharat Abhiyan

स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजधानी के ग्रामीण अंचलों में विकास अधिकारी ढिंढोरे पीटते हुए लोगों को सजग कर रहे हैं। क्यों कहा, शौचलय न बण्यो तो कोळ मलै योजना को लाभ…


जहां शौचालय नहीं, वो योजनाओं से अछूते
सरकार की चेतावनी के अनुसार, जो लोग शौचालय नहीं बनवा रहे, वे भविष्य में सरकारी योजनाओं से अछूते रह सकते हैं। विकास अधिकारी डा.सुमन ने भामोद में शौचालय निर्माण का डोर टू डोर सर्वे कर लोगों को चेताया। ग्रामीणों को सरकार के मिशन में सहयोग करने की बात कही कि जिस परिवार ने शौचालय निर्माण नही करवाया उसको सरकार की किसी भी योजना का लाभ नही दिया जायेगा।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि साफ सफाई से आसपास का वातावरण शुद्व रहता है। इस मौके पर विकास अधिकारी सहायक अभियता रणवीर सिंह, ब्लाक कार्डीनेटर मुकेश शर्मा, पंचाायत प्रसार अधिकारी जयराम मीणा ने ग्राम में घर घर जाकर शैचालय निर्माण को देखा एंव जिन परिवारों ने शौचालय का निर्माण शुरू नही करवाया उनसे मौके पर काये शुरू करवाया गया।

सरकार 12 हजार दे रही है
सभी के घर में शौचालय हो, इसलिए सरकार गरीबों को शौचालय मुफ्त बनवा सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से शौचालय के लिए 12 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। कुछ जगह एसडीएम भी कहते दिख जाते हैं, शौचलय न बण्यो तो कोळ मलै योजना को लाभ।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो