scriptअच्छी बुद्धि देते हैं भगवान गणेशजी, परीक्षा से पहले करें यह उपाय | Ganesh Chaturthi 2018 Puja Vidh for students in hindi | Patrika News

अच्छी बुद्धि देते हैं भगवान गणेशजी, परीक्षा से पहले करें यह उपाय

Published: Sep 15, 2018 03:09:03 pm

Submitted by:

Shyam

अच्छी बुद्धि देते हैं भगवान गणेशजी, परीक्षा से पहले करें यह उपाय

Ganesh Chaturthi

अच्छी बुद्धि देते हैं भगवान गणेशजी, परीक्षा से पहले करें यह उपाय

बुद्धि के देवता गौरी नंदन भगवान श्री गणेश पूजा उपासना करने से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का फल भरपूर मिलता हैं । विवेक के देवता श्री गणेश जी हैं । विद्यार्थी गणेशजी की कृपा पाने के लिए अपने पढ़ने के टेबल पर गणेश जी के इस उपाय को जरूर करें, यदि छात्र पढ़ाई-लिखाई में सफलता हासिल करने के इच्छुक है तो यह उपाय उनके लिए राम बाण साबित हो सकता हैं ।


1- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की टेबल पर थोड़े से चावल के ढेरी बनाकर उसके उपर एक पुजा वाली सुपारी में कलावा लपेट कर गणेश जी के प्रतिक के रूप में स्थापित करें । गणेश जी का मुख पूर्व या उत्तर या उत्तर पूर्व ही होना चाहिए।
2- एक सफेद फूल, रोली, अक्षत, ताजी दुर्वा एवं एक मोदक अर्पित करें ।
3- अपनी प्रिय पुस्तकें और कलम भी वहां गणेश जी के पास दाहिनी ओर रखें दें ।


4- वे पुस्तकें भी गणेश प्रतिमा के सामने रखें जो आपको कठिन लगती हो ।
5- अब वहीं गणेश प्रतिके के सामने कुर्सी पर सामने बैठ जायें ।
6- संभव हो तो गाय के घी का एक दीपक भी जलायें ।
7- विद्यार्थी अब आंख बंद करके और हाथ जोड़कर गणेशजी के स्वरूप का अपने मन में ध्यान करें ।


8- ध्यान करते हुए उनसे प्रार्थना करें की आप जो भी पढ़े व आपकों याद हो जाएं ।
9- 5 मिनट का ध्यान करने के बाद गणेश जी के इस छोटे से सरल मंत्र का 108 बार जप करें ।
10- गणेश महामंत्र : ” ॐ गं गणपतये नमः “
11 उक्त मंत्र का जप करने के बाद एक सफेद पेपर पर श्री गणेश जी के इस- श्री गणेशाय नमः मंत्र को 108 बार पहले दिन लिखे एवं बाद में प्रतिदिन 11 या 21 बार लिखते रहे ।


12- गणेश पूजा में आस्था और समर्पण ही प्रधान है, इसलिए पूरी श्रद्धा से ही पूजन करें । संभव हो तो विद्यार्थी प्रति बुधवार या रविवार के दिन उपवास भी रहे ।
13- ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होकर आपके प्रत्येक मनोकामना को पूर्ण करते हैं ।
14- किसी भी कार्य को निर्विध्न रूप से पूर्ण होने के लिए श्री गणेश जी की पूजा अत्यंत आवश्यक मानी गई हैं ।
15- विद्यार्थी हर दिन अपनी पढ़ाई से पूर्व गणेश जी का ध्यान करते हुए 7 बार गणेश जी के नाम का उच्चारण करके ही पढ़ाई शुरू करें ।


16- जिन बच्चों का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता हो ऐसे बच्चे गणेश मंदिर में शाम के समय जाकर पंचमेश और नवमेश के ग्रहों के बीज मंत्र का जप करें, और गणेश चालीसा का पाठ भी करें ।
17- अगर विद्यार्थी अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान करते है तो पढ़ाई में मन लगने लगता है और मेहनत का परिणाम सफलता के रूप में मिलता हैं ।


1- मेष राशि के विद्यार्थी लड्डू का दान करें ।
2- वृष राशि के विद्यार्थी के इलाइची का दान करें ।
3- मिथुन राशि के विद्यार्थी दूर्वा का दान करें ।
4- कर्क राशि के विद्यार्थी लाल और सफेद अबीर का दान करें ।
5- सिंह राशि के विद्यार्थी के कुमकुम रोली का दान करें ।
6- कन्या राशि के विद्यार्थी दूर्वा का दान करें ।


7- तुला राशि के विद्यार्थी सुगंधित इत्र का दान करें ।
8- वृश्चिक राशि के विद्यार्थी बेसन लड्डू का दान करें ।
9- धनु राशि के विद्यार्थी धार्मिक पुस्तकों का दान करें ।
10- मकर राशि के विद्यार्थी जनेऊ जोड़ा का दान करें ।
11- कुंभ राशि के विद्यार्थी चंदन के इत्र का दान करें ।
12- मीन राशि के विद्यार्थी सफेद कलर का पेन का दान करें ।

Ganesh Chaturthi
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो