scriptयुवा उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा | youth fest | Patrika News

युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

locationधारPublished: Sep 19, 2018 01:05:27 am

जिलास्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन युवा उत्सव

dhar

युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

धार. जीडीसी में अंतरमहाविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गायन, वादन, नाटक, समूह, एकल नृत्य, समूह एवं एकल नृत्य, एकल और समूह गायन विधाओं का आयोजन किया गया। युवा उत्सव में अलग-अलग विधाओं में अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया। मंगलवार को कॉलेज परिसर में जिलास्तरीय अंतरमहाविद्यालय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें गायन, वादन, नाटक, समूह, एकल नृत्य, समूह एवं एकल नृत्य, एकल और समूह गायन विधाओं में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी मुग्ध कर दिया। साहित्यिक प्रतियोगिता में शासकीय पीजी कॉलेज धार, शासकीय महाविद्यालय कुक्षी, मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद, आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस धामनोद एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार के दलों ने सहभागिता की।
एकल गायन सुगम- रितिका जितेंद्र इंगले, शासकीय पीजी कॉलेज – एकल गायन (शास्त्रीय)- निधि नरेश रघुवंशी, शासकीय कन्या महाविद्यालय धार
समूह गायन (भारतीय)- भारती खुशाल पटेल, वैशाली कैलाश सोनी, शीतल गेंदालाल पटेल, पूजा देवीलाल पाटीदार, राधिका राजेंद्र पाटीदार, ईशा उमेशचंद्र तिरोले, आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस धामनोद
एकल वादन (परकुशन थाप)- शुभम मोहनदास बैरागी, शासकीय पीजी कॉलेज, धार
शास्त्रीय नृत्य (एकल)- प्रज्ञा राकेश चौहान, आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस धामनोद
एकांकी- श्रेयांस कन्हैयालाल वर्मा, पायल विजय पाटीदार, सोनाली मुकेश पाटीदार, फरहान अनवर खान, शीतल गणेश सेन, माया ब्रजराज पटेल, राहुल छोगालाल गिरवाल, मनीष रमेश धनगर, आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस धामनोद
समूह नृत्य (लोक नृत्य)- पल्लवी विजय पाटीदार, प्रांजली राजेंद्र जायसवाल, शनिका सुदामा पाटीदार आदर्श इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस धामनोद
गेट पर मनमाने पार्किंग से अव्यवस्था
धार. शासकीय पीजी कॉलेज परिसर के गेट के बाहर नोटिस चस्पा करने के बावजूद वाहनों को खड़े कर दिया जाता है। इससे पता चलता है कि कॉलेज प्रबंधन का कितना आदेश स्टाफ व विद्यार्थी मानते हैं। गेट के बाहर ही बेतरतीब ढ़ंग से वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिसके चलते कॉलेज जाने में पैदल छात्रों को निकलने में परेशानी आती है। सरकारी कॉलेज में दूसरे गेट में अच्छी पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन शॉर्टकट के चलते अन्य गेट से वाहन को लेकर आ जाते हैं और गेट के सामने वाहन खड़े कर देते हैं। वहीं इस नोटिस की धज्जियां उड़ाने में कॉलेज स्टाफ की अहम भूमिका है।यदि वे स्वयं के वाहन यहां न लगाते हुए पार्किंग स्थल पर लगाए तो विद्यार्थी भी उनसे सीख कर पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो