scriptपरीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा विद्याॢथयों को | Students have to reach the examination centers 1 hour before | Patrika News
धार

परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा विद्याॢथयों को

कक्षा 12 वीं की परीक्षा 9 जुन से शुरू होने जा रही है।

धारJun 04, 2020 / 09:21 am

sarvagya purohit

 परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा विद्याॢथयों को

परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा विद्याॢथयों को


परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा विद्याॢथयों को
-केंद्र में जाने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग
धार.
कक्षा १२ वीं की परीक्षा ९ जुन से शुरू होने जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर तभी इंट्री दी जाएगा उनके पास रूमाल, मास्क, तौलिया, गमछा आदि हो और यह नहीं होने पर किसी भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी अधिकारियों थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगा। सभी केंद्रों को सैनिटाइजर एवं हैंडवॉश के लिए सुरक्षित रूप से साबुन की व्यवस्था करना होगी। परीक्षा केंद्रों पर होंगे मास्क
परीक्षा केंद्रों पर आकस्मिक उपयोग के लिए मास्क की उपलब्ध रहेंगे। इनकी संख्या करीब २०० रहेगी। परीक्षा व्यवस्था में लगे हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए मास्क एवं हैंड ग्लब्स का उपयोग करना आनिवार्य होगा। 12 वीं के शेष बचे हुए पर्चों की परीक्षा ९ जुन से शुरू होगी जो कि 15 जून तक चलेंगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ये परीक्षा दो पालियो में होंगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
इनकी होगी परीक्षा
९ जून को हायर मैथमेटिक्स, 10 जून बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी, 11 जून बायोलॉजी, 12 जून व्यवसायिक अर्थशास्त्र, 13 जून को राजनीति शास्त्र, १५ जून को केमेस्ट्री का पेपर होगा।

Hindi News/ Dhar / परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा विद्याॢथयों को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो