scriptमांडू से पटेल का लगाव…बतौर राज्यपाल पहला, पहले भी तीन बार आ चुके मांडू | Patel's attachment to Mandu ... as the first Governor, Mandu, who has | Patrika News

मांडू से पटेल का लगाव…बतौर राज्यपाल पहला, पहले भी तीन बार आ चुके मांडू

locationधारPublished: Sep 17, 2018 08:50:36 pm

Submitted by:

amit mandloi

जिले के दौरे पर सोमवार शाम मांडू पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन

Rajyapal

मांडू से पटेल का लगाव…बतौर राज्यपाल पहला, पहले भी तीन बार आ चुके मांडू

धार/मांडू. बतौर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जिले के दौरे पर सोमवार शाम करीब 8 बजे मांडू पहुंची। उनका मांडू प्रेम इससे जान पड़ता है कि वे अब तक 4 बार यहां आ चुकी हैं। हालांकि बतौर राज्यपाल यह उनका पहला दौरा है, लेकिन इससे पहले भी वे तीन बार यहां आ चुकी हैं। सोमवार को उनके मांडू पहुंचने पर सांसद सावित्री ठाकुर ने उनकाप गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कुछ देर सांसद से चर्चा भी की। राज्यपाल की अगवानी में विधायक कालूसिंह ठाकुर, अजजा जिला महामंत्री जयराम गावर, कलेक्टर दीपक सिंह, जिला पंचायत सीइओ रविन्द्र चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र कटारे, सीएमओ रामप्रसाद भावरे, पुरातत्व विभाग के सीए प्रशांत पाटनकर आदि मौजूद रहे। पटेल ने मांडू के पुरातत्व विभाग के तवेली महल में रात्रि विश्राम किया, जो मंगलवार सुबह से आगामी कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले के भ्रमण पर आने से पहले कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को नालछा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पाटडी में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल परियोजना का अवलोकन किया तथा आरओ प्लांट के संबंध में जानकारी हासिल की। कलेक्टर सिंह ने जिले में इस तरह के आरओ प्लांट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे मांडू पहुंचे और जहाज महल के तवेली महल रेस्ट हाऊस का जायजा लिया। कलेक्टर ने विश्व प्रसिद्ध बाग प्रिंट वस्त्रों की श्रृखंला-रूपायन कलादीर्घा तथा मालवा रिसोर्ट कक्ष का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था, बैठक व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्यपाल पटेल के मंगलवार के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ आरके चौधरी, एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी, एसडीओ राजस्व वीरेंद्र कटारे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एसके बंसल, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एसके पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो