script

जिले को मिली सौगात, पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

locationधारPublished: Jan 19, 2019 12:17:10 am

राहत : अब इंदौर, भोपाल नहीं जाना होगा पासपोर्ट बनवाने के लिए, तत्काल पासपोर्ट बनाने की अभी सुविधा नहीं

dhar

जिले को मिली सौगात, पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

धार. नववर्ष के प्रारंभ होते ही शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में पासपोर्ट सेवाकेंद्र का शुक्रवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस में शुभारंभ किया गया। अब जिलेवासियों को भोपाल इंदौर की दौड़ नहीं लगाना पड़ेगी। पासपोर्ट बनाने का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा, जिसे स्थानीय स्तर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा ही संपन्न करवाया जाएगा। वर्तमान में तत्काल पासपोर्ट बनाने की सुविधा यहां पर उपलब्ध नहीं रहेगी। इसके लिए आवेदक को भोपाल और इंदौर ऑन लाइन के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट ऑफिस में शुभारंभ के पहले दिन पांच आवेदकों को फॉर्म भरे गए। यहां पर सबसे पहले पासपोर्ट चार वर्षीय बालिका प्रिशा गुप्ता का बना और दूसरा रोशिता विक्टर का बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एक दिन में ५० पासपोर्ट बनाए जाएंगे। यहां पर अभी तत्काल पासपोर्ट बनाने की सुविधा नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में तत्काल पासपोर्ट की सुविधाएं भी आवेदकों मिलेगी।
प्रदेश में १३ वां पासपोर्ट ऑफिस धार में खुला है
धार जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने से विदेश गए युवाओं के माता-पिता को काफी राहत मिलेगी। उक्त बात सांसद सावित्री ठाकुर ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र धार का उद्घाटन समारोह मेंं मुख्य अतिथि के तौर पर कही। सांसद ठाकुर ने कहा कि भारत में १९७८ में पासपोर्ट ऑफिस खुला था। इसके बाद लोग भोपाल में खुला और भोपाल में लोग पासपोर्ट बनाने के लिए जाते थे। वहीं प्रदेश में १३ वां पासपोर्ट ऑफिस धार जिले में खुला है और यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने धार जैसे शहर में पासपोर्ट केंद्र खोला। धार में पासपोर्ट कार्यालय की सौगात दिसंबर में मिल जाती, लेकिन चुनाव होने और आचार सहिंता होने के कारण पासपोर्ट कार्यालय जनवरी में खोला गया है। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए विधायक नीना वर्मा ने कहा कि प्रदेश का १३ वां पासपोर्ट कार्यालय धार में खुला हुआ यह हमारे लिए हर्ष की बात है। यहां पर पासपोर्ट कार्यालय खुलने से अब लोगों को इंदौर-भोपाल नहीं जाना पड़ेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो