scriptमुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम नामांकित होगा-बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा | I did not expect my name to be nominated - Badminton player Sameer Ve | Patrika News
धार

मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम नामांकित होगा-बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा

मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे नाम अर्जुन अवॉर्ड के नामांकित हुआ है।

धारJun 05, 2020 / 09:36 am

sarvagya purohit

 मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम नामांकित होगा-बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा

मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम नामांकित होगा-बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा

मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम नामांकित होगा-बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा
धार.
मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे नाम अर्जुन अवॉर्ड के नामांकित हुआ है। जब यह खबर मुझे मिली तो मैंने अपनी मम्मी और पापा को बताई तो वह भी काफी खुश हुए। उम्मीद है कि यह अवॉर्ड मिल जाए। यह कहना था बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का। अभी हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का नाम बीएआई (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा अर्जुन अवॉर्ड के नामांकित किया गया। इस दौरान खिलाड़ी समीर वर्मा ने पत्रिका ने चर्चा की।
उन्होंने बताया कि मैंने २०१६ हांगाकांग में हुए इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता, २०१७ लखनऊ में आयोजित सैय्यद-मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में विजेता, २०१८ स्वीजरलैंड में आयोजित टूर्नामेंट सहित अन्य प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया था। सबसे अच्छा टूर्नामेंट २०१७ का लखनऊ में आयोजित सैय्यद-मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट रहा था। इस टूर्नामेंट में अपने भाई सौरभ वर्मा को हराकर टूर्नामेंट मैंने जीता था। मेरे भाई सौरभ वर्मा भी काफी अच्छे बैडमिंटन प्लेयर है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन सुपर टूर टाइटल जीत कर अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय दिया। समीर का यह अपने अभी तक के कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। विश्व वरीयता क्रम में 11 वें स्थान पर रहे समीर के उक्त अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को देखते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2020 के अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित किया है।

Hindi News/ Dhar / मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नाम नामांकित होगा-बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो