scriptआंधी के साथ मूसलाधार बारिश | havy rain | Patrika News

आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

locationधारPublished: Sep 19, 2018 12:48:55 am

कई स्थानों पर पेड़ गिरे, बिजली व्यवस्था ठप

dhar

आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

गुजरी/काकड़दा. क्षेत्र में मंगलवार की शाम अचानक हवा आंधी के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश से ग्राम तहस-नहस हुआ। हवा आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने कुछ ही देर में रौद्र रूप ले लिया और चंद मिनटों में दर्जनों विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर रोड पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। वहीं सात से आठ बिजली पोल गिर जाने से पूरी तरह से बिजली व्यवस्था ठप हो गई । कई मकानों के पतरे उड़ गए तो कई मकानों की दीवारें धराशायी हो गई । एक ओर जहां गणेश प्रतिमा स्थापना का पंडाल भी उड़ गया। मिली जानकारी अनुसार हवा आंधी की चपेट मे आने से एक महिला के घायल होने के समाचार भी है। खबर लिखे जाने तक भी जोरदार बारिश हो रही थी ।
घाटाबिल्लौद. आसमान में रोज काले बादल छा जाते हैं, लेकिन किसान पानी को तरस रहा है। कुछ इस तरह घाटाबिल्लौद में भी भरी धूप में काले बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।
नालछा. क्षेत्र में मंगलवार की शाम को बारिश ने दस्तक दी। तेज बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी आ गई है। तकरीबन आधा घंटा तेज बारिश से नालछा-मांडव मुख्य मार्ग पर तालाब की स्थिति बन गई थी। ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने एवं नालियां पूर्ण रूप से चोक होने के कारण अवशिष्ट पदार्थ भी रोड पर जमा हो रहे थे। राज्यपाल की आने की सूचना मिलते हैं। पंचायत द्वारा मांडव रोड पर दिखावे का स्वच्छता अभियान चलाया गया था, लेकिन तेज वर्षा होने से नगर की गंदगी मुख्य मार्ग पर आ पहुंची। मध्यप्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पाटडी गांव से वाटर प्लांट का इनॉग्रेशन कर इसी मार्ग से होते हुए मांडू पहुंची।
कालीबावड़ी. नगर व आसपास क्षेत्रों में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। यहां पर करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से पहले हवा आंधी के चली। जिसे ग्रामीण के घर की छत उड़ गई।
धामनोद . लंबे समय बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। कई स्थानों पर बिजली पोल और पेड़ गिरने के समाचार मिले हैं । हालाकि किसी भी बड़े नुकसान होने की सूचना नहीं है। दोपहर में सामान्य वर्षा और शाम होते-होते झमाझम तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हुई। कुछ ही देर में पूरा नगर तरबतर हो गया। कई कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति बन गई। वहीं मुख्य मार्ग पर नालियों के उफन जाने से सड़क पर पानी जमा हो गया। इधर किसानों ने आई वर्षा को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। कुछ किसान नुकसान तो कुछ किसान फसल के लिए फायदा बता रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो