scriptमध्यप्रदेश के किसानों के हाथों में जल्द होंगे ऋण माफी के प्रमाण-पत्र | Farmers of Madhya Pradesh will soon get loan forgery certificates | Patrika News

मध्यप्रदेश के किसानों के हाथों में जल्द होंगे ऋण माफी के प्रमाण-पत्र

locationधारPublished: Feb 19, 2019 04:15:27 pm

मध्यप्रदेश के किसानों के हाथों में जल्द होंगे ऋण माफी के प्रमाण-पत्र

karj maafi

मध्यप्रदेश के किसानों के हाथों में जल्द होंगे ऋण माफी के प्रमाण-पत्र

धार. किसान ऋण माफी योजना को लेकर इन दिनों कृषि विभाग के अधिकारी पूरी तरह व्यस्त हैं। पंजीकृत किसानों की संख्या से लेकर बैंकों से मिल रहे डाटा की जांच परख करते हुए किसानों को प्रमाण पत्र की लिस्ट बनाने में व्यस्त विभाग ने 25 फरवरी से 1 मार्च तक तहसील स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके तहत किसानों को दो प्रकार के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
कृषि विभाग के सहायक उपसंचालक डीएस मौर्य ने बताया कि जिले भर से पोर्टल पर 1 लाख 84 हजार 264 किसानों की एंट्री दर्ज हुई, जिनमें से पहली किश्त में लघु सीमांत किसानों की संख्या करीब 70 हजार आ रही है। हालांकि इस संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन तहसील स्तरीय कार्यक्रम में पहले चरण के किसानों को किसान सम्मान पमाण पत्र व फसल ऋण मॉफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। तहसील स्तरीय कार्यक्रम जिले की सभी 9 तहसीलों में आयोजित किए जाएंगे, जो सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। पांच दिन के इस कार्यक्रम में पहले चरण के लघु सीमांत किसानों को उनकी समा के हिसाब से प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
किसान सम्मान पमाण पत्र

यह प्रमाण पत्र उन किसानों को आवंटित किए जाएंगे, जो फसल ऋण बैंक खातों को नियमित रुप से संचालित रखते हैं। बैंकों द्वारा दिए गए लोन को सही समय पर चुकाकर फिर ऋण लेना इस श्रेणी में आता है, जिन्हें ऋण मॉफी के साथ सम्मान प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा।
फसल ऋण मॉफी प्रमाण पत्र
इस प्रमाण पत्र में बैंक द्वारा कर्ज मुक्त का पत्र दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें ऐसे किसान शामिल किए गए हैं, जो अपने बैंक खातों को नियमित रुप से संचालित नहीं रख सकते, लेकिन समय पर नहीं चुकाते हुए बैंक का कर्ज उतार देते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो