scriptकुख्यात बदमाश पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार | criminal arrested | Patrika News
धार

कुख्यात बदमाश पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

आरोपित अजाक थाने से बलात्कार के अपराध में था फरार, गिरफ्तारी पर था ५ हजार का इनाम

धारSep 12, 2018 / 12:36 am

अर्जुन रिछारिया

dhar

कुख्यात बदमाश पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

धार. क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को कुख्यात इनामी बदमाश को पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित धर दबोचा। आरोपित पर हत्या, बलात्कार, मारपीट व अवैध हथियार रखने के दर्जनों केस दर्ज हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर ५ हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर फरार वारंटी व गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी बीरेंद्रकुमार सिंह ने एएसपी रूपेश द्विवेद्वी के निर्देशन में सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच व साइबर प्रभारी को लगाया था।
मंगलवार को क्राइम ब्रांच/साइबर प्रभारी संतोष पांडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नौगांव थाने का लिस्टेड बदमाश राजेश उर्फ भोजराज पिता प्रहलाद निवासी परदेशी मोहल्ला नौगांव क्षेत्र में पिस्टल लेकर अपराध करने की नीयत से घूूम रहा है। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी नौगांव की टीम एवं धार क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए अरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसकी तलाशी पर आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि विगत दिनों क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने स्थाई वारंटी के आरोपित टोनी (२५)उर्फ मनिया पिता रमेश डामरे निवासी अमझेरा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पिस्टल व कारतूस उसके साथी राजेश भोजराज से लेना बताया था। तब से ही पुलिस राजेश भोजराज की तलाश कर रही थी। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धार जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, बलात्कार, मारपीट व अवैध हथियार रखने के करीब १६ केस दर्ज हैं। आरोपित ने कुछ समय पहले तिरला थाना क्षेत्र में एक महिला से बलात्कार किया था। इसकी जांच अजाक थाने की ओर से की जा रही थी।आरोपित घटना के दिन से ही फरार था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिंह ने ५ हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया था। राजेश उर्फ भोजराज को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धीरजसिंह राठौर, प्रधान आरक्षक रामसिंह गौड़, संजय राव, आरक्षक राजेशसिंह चौहान, बलराम भंवर, राहुल जायसवाल, सलीम मोहम्मद आदि की भूमिका अहम रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो