scriptब्लैक स्क्वॉड की स्पॉट फाइन कार्रवाई का विरोध | Black Squad's Fine Action | Patrika News

ब्लैक स्क्वॉड की स्पॉट फाइन कार्रवाई का विरोध

locationधारPublished: Nov 17, 2018 12:27:51 am

Submitted by:

amit mandloi

नगर पालिका : सीएमओ ने कहा दिसंबर में स्वच्छता का सर्वेक्षण, विवाद से परिणाम प्रभावित होंगे

vasula jurmana

chalam

धार. नगरपालिका का ब्लैक स्क्वॉड अमला एक बार फिर विवादों में है। अमले द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत दुकानदारों पर स्पॉट फाइन किया जा रहा है। इसका कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध जताया है। उनका आरोप है कि कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है। इसी मुद्दे पर हटवाड़ा में कार्रवाई कर रहे ब्लैक स्क्वॉड के लोगों से पार्षदों की बहस हुई। पार्षदों ने स्पॉट फाइन का रसीद कट्टा भी देखा। दरअसल कुछ लोग सफाई में भी जुटे थे,जो सफाई कर्मचारी नहीं थे। पार्षदों को संदेह हुआ तो सफाई कर्मचारी के नाम पर अन्य लोग आम लोगों को परेशान करके छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मामला सीएमओ तक पहुंचा। इसके बाद सीएमओ ने दोनों पक्षों को बुलवाया । यहां पर आरोप-प्रत्यारोप के दौरान स्पॉट फाइन का रसीद कट्टा देखा गया जिसमें एक भी स्पॉट फाइन नहीं मिला। शुक्रवार को नपा में कर्मचारी ड्राइवर ललित अजमेरिया के खिलाफ भी शिकायत हुई है। इस पर सीएमओ ने कहा कि नियम के तहत मैं कार्रवाई करूंगी। इधर ब्लैक स्कवॉड की कार्रवाई को लेकर सीएमओ ने कहा कि स्टार रैकिंग के लिए सभी लोग जुटे हुए हैं। कर्मचारियों को स्पॉट फाइन के लिए कट्टा दिया गया है, लेकिन यह सिर्फ जागरूकता के लिए किया जा रहा है। सीएमओ ने यह भी कहा कि 30 नवंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण करना है। यदि कार्रवाई नहीं करेंगे तो स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ जाएंगे। तर्क-वितर्क के बाद कांग्रेसी चले गए। इस पूरे मामले में पार्षद बंटी डोड, सिद्धार्थ भूरिया मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो