script

जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में धार का दबदबा जारी

locationधारPublished: Sep 08, 2018 12:59:31 am

धार के खिलाडिय़ों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

dhar

जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में धार का दबदबा जारी

धार.जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित महाराजा जगदेवराव पंवार 54 वीं मप्र राज्य जूनियर स्पर्धा में धार के खिलाडिय़ों का दबदबा कायम है। बालक एकल(19) उम्र वर्ग में धार के सभी खिलाडिय़ों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अमित राठोर, नक्षत्र भाकर, मयूर चौहान, अमन रायकवार, आदित्य चौहान, जयंत सिसोदिया, कुबरे वर्मा और यश रायकवार ने १९ उम्र वर्ग के बालक एकल में एंव अनिकेत यादव, कुबेर वर्मा, जयंत सिसौदिया, मोहित पाल, कबीर वर्मा, तनय मुकाती, प्रेमवीर यादव, व बडवानी के संयम गुप्ता ने 17 उम्र वर्ग बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सांई सेंटर जेतपुरा हॉल में हो रही स्पर्धा में बालिका एकल वर्ग से धार की ऐश्वर्या मेहता, शिवानी चौधरी, खुशी सिंह और इंदौर की प्रियंका ठाकुर 17 वर्ष बालिका एकल में ऐश्वर्या शिवानी व खुशी के साथ ही इंदौर की स्वाती सेमीफाइनल में पहुंची। 17 वर्ष बालिका युगल में आध्या जैन व संजीवनी वर्मा, मुस्कान कौशल व वंशिका भाटी इंदौर की धिमानी चौहान, प्रिशा गुप्ता और आस्था गुप्ता व नंदनी तरोले सेमीफाइनल में पहुंची।
मुख्यमंत्री कप के लिए बच्चों ने दिखाया खेलों में दमखम
डही.खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के आयोजन में स्कूली बच्चों ने खेलों में दमखम दिखाया। शुक्रवार को उत्कृष्ट उमावि परिसर में 16 वर्ष से कम आयु समूह के बच्चों के लिए आयोजित विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शासकीय और अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाया। चयनित विद्यार्थी 15 सितंबर को सरदारपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीशचंद्र पाटीदार ने स्पर्धा का शुभारंभ किया। खिलाड़ी बच्चों से परिचय लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीटीआई शिक्षक राजेश बघेल, जितेंद्र राठौड़, नंदलाल यादव ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक खुमसिंह मंडलोई, राज्य अध्यापक संघ के जिला प्रवक्ता इरफान मंसूरी, व्याख्याता प्रदीपसिंह सस्त्या, दिनेश परमार आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो