scriptपीजी में ४५९ सीटों का हुआ आवंटन | Allocation of 459 seats in PG | Patrika News

पीजी में ४५९ सीटों का हुआ आवंटन

locationधारPublished: Jul 16, 2019 11:11:28 am

Submitted by:

sarvagya purohit

पीजी में ४५९ सीटों का हुआ आवंटन

पीजी में ४५९ सीटों का हुआ आवंटन

पीजी में ४५९ सीटों का हुआ आवंटन


धार.

उच्च शिक्षा अंडर ग्रेजुएट की लिस्ट जारी करने के बाद दूसरे चरण में एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गई। वहीं विभाग ने पोस्ट ग्रेजुएट के प्रथम चरण के तहत सीटों का आवंटन कर दिया है। पहले में शासकीय पीजी कॉलेज में ४५९ सीटों का आवंटन हुआ है जिसमें से ३१४ सीटों पर अभी तक विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया है।
सोमवार को शासकीय पीजी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए एडमिशन का दौर शुरु हो गया है। पीजी में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थीगण भी कॉलेज आ रहे है और अपने-अपने फार्मों का वैरिफिकेशन करवाकर कॉलेज में फीस भरकर एडमिशन ले रहे है। इसके पूर्व अंडर ग्रेजुएट में प्रथम चरण के तहत सीट आवंटन के बाद दूसरे चरण में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यूजी में दूसरे चरण के तहत सीटों का आवंटन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। अभी यूजी में दूसरे चरण के लिए विभाग की पोर्टल पर एडमिशन व च्वाइंस फिङ्क्षलग की प्रक्रिया चल रही है।
पीजी में इस तरह हुए आवंटन
विषय सीट सीट भरी
एमए अर्थशास्त्र २८ १८
एमए अंग्रेजी २७ १६
एमए भूगोल २४ १७
एमए हिन्दी ३५ २३
एमए इतिहास ३४ २६
एमए पोलेटिकल ३७ २७
एमए समाजशास्त्र ३० १५
एमकॉम ७० ५६
एमएससी १४ ८
एमएससी बॉटनी ३३ १८
एमएससी केमेस्ट्री ३९ २४
एमएससी मैथ्स ३२ २९
एमएससी फिजिक्स ११ ७
एमएससी जुलॉजी ४५ ३०
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो