scriptआचार संहिता लगने के बाद भी बांटा जा रहा है उज्ज्वला गैस कनेक्शन | Ujjwala gas connection distribution still on after code of conduct | Patrika News

आचार संहिता लगने के बाद भी बांटा जा रहा है उज्ज्वला गैस कनेक्शन

locationधमतरीPublished: Nov 14, 2018 11:38:30 am

Submitted by:

Deepak Sahu

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के बाद भी धमतरी में उज्जवला योजना पर बे्रक नहीं लगा है।

lpg gas

आचार संहिता लगने के बाद भी बांटा जा रहा है उज्ज्वला गैस कनेक्शन

धमतरी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के बाद भी धमतरी में उज्जवला योजना पर बे्रक नहीं लगा है। अभी भी लोगों को गैस चूल्हा और सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है। जिले में अब तक करीब 80 हजार लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।

धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सीटों में 20 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए 6 अक्टूबर से चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी शासकीय विभागों को इसका अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है। सरकारी दफ्तरों में जनप्रतिनिधियों की फोटो लगाई जा सकती है और न ही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सकता है। श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों में आचार संहिता लगने के बाद से योजनाओं की फाइल को बंद कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो