script

हाकिम की जान हलक में

locationधमतरीPublished: May 21, 2017 04:50:00 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

गंगापुरसिटी. राजस्व संबंधी कामकाज बढ़ रहा है, जबकि क्षेत्र में राजस्वकर्मियों की कमी होती जा रही है। राजस्व विभाग की धरातल पर जिम्मेदारी पटवारी निभाते हैं जिनके सर्वाधिक पद रिक्त हैं। पदोन्नति, स्थानांतरण और रिटायर होने से पटवारियों के पद रिक्त हुए हैं जिनको भरा नहीं गया है।

गंगापुरसिटी. राजस्व संबंधी कामकाज बढ़ रहा है, जबकि क्षेत्र में राजस्वकर्मियों की कमी होती जा रही है। राजस्व विभाग की धरातल पर जिम्मेदारी पटवारी निभाते हैं जिनके सर्वाधिक पद रिक्त हैं। पदोन्नति, स्थानांतरण और रिटायर होने से पटवारियों के पद रिक्त हुए हैं जिनको भरा नहीं गया है। गंगापुरसिटी, वजीरपुर व बामनवास तहसीलों में पटवारियों के 48 पद रिक्त हैं। बामनवास तहसील में 55 पदों में से 33 रिक्त हंै। एक पटवारी को 2-3 पटवार क्षेत्रों का अतिरिक्त चार्ज सौंपा हुआ है। काम का दोहरा बोझ होने से उनकी भागदौड़ भी बढ़ गई है। राजस्व शिविरों ने मुश्किल और बढ़ा दी है। ग्रामीणों को भी काम के लिए पटवारियों को तलाशने में पकडऩा मुसीबत भरा होता है।
यहां पद रिक्त

गंगापुरसिटी क्षेत्र में 24 पटवार मंडल हैं। इनमें से बामनबड़ौदा, सलेमपुर, आस्ट्रोली व हीरापुर में पद रिक्त हैं। इसी प्रकार वजीरपुर तहसील में 24 पटवार मंडलों में से 11 में पटवारी नहीं हैं। यह पद रेण्डायल गुर्जर, खंडीप (अ), फुलवाड़ा, मीना बड़ौदा, बडौली, वजीरपुर, उदेई खुर्द (अ), उदेई खुर्द (ब), महानंदपुर डयोडा, पीलोदा (ब) तथा शिवाला में पद रिक्त हैं। बामनवास तहसील में बामनवास पट्टीकलां अ, ब, स द, बामनवास पट्टी खुर्द अ, ब, स, द, डूंगर पट्टी, रिवाली, सूकार, अमावरा, टोडा, जाहिरा, रानीला, शफीपुरा, सराय, ककराला, भीटोली, लिवाली अ, कोहली प्रेमपुरा, पिपलाई, गुर्जर बड़ौदा, कोयला, खेड़ली, बिंजारी, सुन्दरी, महरावड़, सांचोली, भावड़, नारोली चौड, बाटोदा व मीना कोलेता में पटवारी नहीं हैं।
काम हो रहे प्रभावित

अतिरिक्त कार्यभार के चलते पटवारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। उन्हें अपने पटवार मंडल के साथ दूसरे मंडल का काम करना पड़ रहा हैं। इसके चलते भूमि सम्बन्धी मौका रिपोर्ट, गिरदावरी, जमाबंदी, नामांतरण, वसूली सहित अतिक्रमण रिपोर्ट सम्बन्धी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
अधिकारी भी नहीं

राजस्व अधिकारियों के पद भी रिक्त हैं। वजीरपुर को उपखंड मुख्यालय बने कई वर्ष बीत गए, लेकिन उपखंड अधिकारी नहीं है। गंगापुरसिटी उपखंड अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज सौंपा हुआ है। बामनवास में तहसीलदार, बरनाला व भांवरा में नायब तहसीलदार का पद रिक्त है।
बोले अधिकारी

पटवारियों के पद रिक्त होने सूचना नियमित रूप से उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाती है। रिक्त मंडलों का अतिरिक्त चार्ज सौंपा हुआ है।

मगनलाल जैन, तहसीलदार वजीरपुर

तहसील में पटवारियों की कमी है। इसके चलते पटवारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा हुआ है।
सुरेशचंद बोहरा, कार्यवाहक तहसीलदार बामनवास

रिक्त पदों के कारण पटवारियों के पास दो से तीन मंडलों का चार्ज है। मेरे पास भी तीन मंडलों का चार्ज है। संगठन स्तर पर जिला कलक्टर को समस्या से अवगत करा चुके हैं।
रामचरण पोसबाल, अध्यक्ष, पटवार संघ, बामनवास

ट्रेंडिंग वीडियो