scriptLok Sabha Election 2024: डाक मतपत्र के लिए अब इतने ही दिन बाकी, जानिए कैसे डालें अपना वोट | Lok Sabha Election 2024: Only these many days are left for postal ballot, know how to cast your vote | Patrika News
धमतरी

Lok Sabha Election 2024: डाक मतपत्र के लिए अब इतने ही दिन बाकी, जानिए कैसे डालें अपना वोट

Lok Sabha Chunav 2024: अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है।

धमतरीApr 21, 2024 / 08:57 am

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। इसके तहत सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी, मेनोनाइट इंग्लिश मीडियम धमतरी में 15 एवं 16 अप्रैल तक निर्वाचन में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों के लिए सुविधा केन्द्र बनाया गया था।
यह भी पढ़ें

PM Modi Visit CG: धमतरी में दहाड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी… निशाने में होंगे पूर्व CM बघेल, इस दिन करेंगे जनसभा

इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी, तहसील कार्यालय कुरूद और तहसील कार्यालय धमतरी में 19, 20, 21 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सुरक्षा बल एवं अनिवार्य सेवाओं के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। तहसील कार्यालय धमतरी में 23, 24 एवं 25 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सुरक्षा बल तथा अनुपस्थित अनिवार्य सेवा के निर्वाचकों तथा छुटे हुए कर्मचारियों के लिए पी-3 से पी-1 तक सुविधा केन्द्र बनाया गया है।

Home / Dhamtari / Lok Sabha Election 2024: डाक मतपत्र के लिए अब इतने ही दिन बाकी, जानिए कैसे डालें अपना वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो