script95 हजार गरीब परिवारों को मिलेगा ये बड़ा लाभ, अब 5 लाख तक का करा सकते हैं मुफ्त इलाज | GOOD NEWS: Free treatment up to 5 lakhs for Poor families in CG | Patrika News
धमतरी

95 हजार गरीब परिवारों को मिलेगा ये बड़ा लाभ, अब 5 लाख तक का करा सकते हैं मुफ्त इलाज

95 हजार से अधिक गरीब परिवारों को आज से 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया।

धमतरीSep 17, 2018 / 04:19 pm

Deepak Sahu

AYUSHMAN BHARAT

95 हजार गरीब परिवारों को मिलेगा ये बड़ा लाभ, अब 5 लाख तक का करा सकते हैं मुफ्त इलाज

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में में 95 हजार से अधिक गरीब परिवारों को आज से 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलना शुरू हो गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां 18 सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों से अनुबंध भी कर लिया है। शुरूआत में चयनित हितग्राहियों की ऑनलाइन डाटा से इलाज होगा, फिर अगले कुछ दिनों में हितग्राहियों को स्मार्ट कार्ड भी बांट दिया जाएगा।

समाज में अति पिछड़े और गरीब परिवारों को इलाज के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए केन्द्र सरकार ने इनका बीमा कवर बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य के सुदूर वनांचल बीजापुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना की घोषणा करते हुए बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली है। चयनित हितग्राहियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है।

गौरतलब है कि जिले में इलाज की सुविधा पखवाड़ेभर पहले मिल जाती, लेकिन साफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि के चलते इसमें थोड़ा विलंब हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महीनेभर की कड़ी मशक्कत के बाद जिले में अब यह योजना क्रियान्वयन के लिए रविवार की देर शाम तक पूरी तरह तैयार कर ली गई। सोमवार से चयनित हितग्राही किसी भी अनुबंधित अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यहां में 12 तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यहां इलाज के साथ-साथ जांच की भी सुविधा होगी। यही नहीं जिला अस्पताल में मरीज को जो दवा लिखी जाएगी, वह दवा मरीज को अपने घर के पास के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उपलब्ध हो, इस पर भी काम चल रहा है।

सीएमओ हेल्थ, डा. डीके तुर्रे ने बताया जिले में आयुष्मान भारत योजना का लाभ मरीजों को सोमवार से मिलना आरंभ हो जाएगा। अस्पतालों में अभी ऑनलाइन डाटा के जरिए इलाज की सुविधा मिलेगी। थोड़े दिन बाद हितग्राहियों को स्मार्टकार्ड जारी कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो