scriptमतदाताओं को प्रोत्साहित करने अब 733 बूथों में बनेगा सेल्फी पाइंट | Encourage voters to build selfie point in 733 booths in dhamatri CG | Patrika News

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने अब 733 बूथों में बनेगा सेल्फी पाइंट

locationधमतरीPublished: Nov 13, 2018 04:00:22 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने अब 733 बूथों में सेल्फी पाइंट बनाएगी।

cg news

मतदाताओं को प्रोत्साहित करने अब 733 बूथों में बनेगा सेल्फी पाइंट

धमतरी. धमतरी जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने अब 733 बूथों में सेल्फी पाइंट बनाएगी। मतदान कर जैसे ही मतदाता निकलेंगे, वे यहां साइड में बने करीब पांच फीट की ऊंचाई वाले पोस्टर के आगे खड़े होकर सेल्फी निकालेंगे और इसे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में डालेंगे। आयोग उत्कृष्ट सेल्फी को पुरस्कृत करेगा।

उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में कुल 5 लाख 92 हजार 141 मतदाता है। इनमें धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 9 हजार 182 मतदाता है। कुरूद में 1 लाख 93 हजार 839 मतदाता तथा सिहावा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 89 हजार 120 मतदाता है।

चुनाव में आमतौर पर देखा गया है कि करीब 80 फीसदी ही मतदान होता है। विविध कारणों के चलते 20 फीसदी मतदाता केन्द्र तक नहीं पहुंचते। ऐसे मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

शत प्रतिशत मतदान के लिए इस साल तो चुनाव आयोग ने प्रत्येक बूथ में वोटर सेल्फी जोन भी बनाने की योजना बनाई है। इसके अलावा चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में निर्वाचन आयोग द्वारा घर-घर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को मतदाता परिचय पर्ची के साथ भेजकर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो