script11 लाख की लॉटरी मिलने की खबर सुन ख़ुशी से झूम उठा युवक, जब गवां बैठा लाखों रुपए तब सामने आई सच्चाई | 1.92 Lakhs Rupees fraud in the name of lottery | Patrika News

11 लाख की लॉटरी मिलने की खबर सुन ख़ुशी से झूम उठा युवक, जब गवां बैठा लाखों रुपए तब सामने आई सच्चाई

locationधमतरीPublished: Sep 16, 2019 05:19:16 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

11 लाख की लॉटरी सुन ख़ुशी से झूम उठा युवक, जब गवां बैठा लाखों रुपए तब सामने आई सच्चाई

धमतरी. स्क्रैच कार्ड के जरिए लॉटरी फंसने के नाम पर एक युवक 1.92 लाख की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। अज्ञात कॉलर के बताए नंबर पर उसने राशि उसके खाते में डाल दिया। जब ठगी का अहसास हुआ, तो भखारा थाना में इसकी शिकायत की।

यह मामला भखारा थानांतर्गत ग्राम जुगदेही का है। पुलिस ने बताया कि युवक रामचन्द्र साहू (29) पिता मनहरण लाल के पास बीते 30 जनवरी को एक पत्र आया। उसमें एक स्क्रैच कार्ड और सर्टिफिकेट भी था। उसे एक लाख रुपए का विजेता बताकर स्क्रैच कार्ड मेें 10 लाख रुपए का ईनाम होने की जानकारी दी गई। इस तरह कुल 11 लाख रुपए का ईनाम रामचन्द्र साहू को मिलने की बात कही गई। बाकायदा उस लेटर में एक मोबाइल नंबर 8334883697 लिखा था, जिस पर एसएमएस कर संपर्क करने के लिए कहा गया। युवक उसके झांसे में आ गया और बताए गए नंबर पर एसएमएस कर दिया।

इसके बाद कॉल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने उसे स्क्रैच कार्ड के कोड को एसएमएस करने के लिए कहा। इस पर रामचन्द्र ने उसकी बात मानकर एसएमएस कर दिया। इसके दूसरे दिन उसे कॉल आया और 11 लाख रुपए का विजेता बन गए हो, कहकर बधाईयां देकर सरकारी टैक्स एवं प्रक्रिया शुल्क 11,200 रुपए देने के बाद ही यह राशि उसके मिलने की बात कही गई। अज्ञात कॉलर ने इसके लिए मिस्टर अरबिंद जेना एसबीआई 20356746748 आईएफसी कोड नंबर 0000116 में पैसा डालने के लिए कहा। इस पर वह दूसरे ही दिन 11,200 रुपए डाल दिया। यह राशि मिलने के बाद फिर से जीएसटी के नाम पर 22,500 रुपए डालने के लिए कहा गया। यह राशि भी उसने डाल दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो