script

28 साल बाद जगद्गुरु के नगर आगमन पर जोरदार स्वागत

locationदेवासPublished: Nov 12, 2018 12:48:03 am

शोभायात्रा निकाली, शंकराचार्य अपनी 3 दिवसीय धार्मिक यात्रा पर धूमावती शक्तिपीठ कोटेश्वर धाम पर आए

dewas

28 साल बाद जगद्गुरु के नगर आगमन पर जोरदार स्वागत

सोनकच्छ. नगर में रविवार को सुबह 11 बजे श्रीमद जगदगुरु शंकराचार्य संस्थान मठ संकेश्वर करवीर पीठ कर्नाटक के जगदगुरु शंकराचार्य अनंत स्वामी सच्चिदानंद अभिनव नरसिंह विद्या भारती के नगर आगमन पर नगरवासियों द्वारा जगह -जगह पुष्प माला एवं फूलों से स्वागत किया गया। सुबह 11 बजे मां धूमावती शक्तिपीठ कोटेश्वर धाम कोटड़ा के पीठासीन सिद्ध योगी अनंत विभूषित ब्रह्मर्षि स्वामी नित्यामुक्तानंद तीर्थ महाराज की कठोर साधना से प्रसन्न होकर उन्हें दंड सन्यास दीक्षा प्रदान करने के लिए कर्नाटक के जगदगुरु शंकराचार्य अनंत स्वामी सच्चिदानंद अभिनव नरसिंह का नगर आगमन इंदौर-भोपाल हाईवे स्थित बिजासन माता मंदिर पर हुआ । यहां पर सर्वप्रथम शंकराचार्य ने मां बिजासनी माता का आशीर्वाद लिया । इसके बाद नगरवासियों द्वारा उनका हार-माला से सम्मान किया गया । यहां से शंकराचार्य को रथ पर विराजमान कर बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का नगर के मुख्य मार्गो पर जगह-जगह पुष्प माला एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रगति नगर में बाल हनुमान रामायण मंडल, डाक बंगला रोड पर मेवाड़ा माली समाज, महात्मा गांधी मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, ब्राह्मण समाज, जैन समाज, राठौर समाज, धाकड़ समाज, अभिभाषक संघ, मंडी व्यापारी संघ, अन्नपूर्णा मंदिर समिति, राजपूत समाज, सेंधव समाज, अस्पताल परिवार व नागेश्वर महादेव सेवा समिति, वैश्य महासम्मेलन, नागर चित्तौड़ा समाज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,माहेश्वरी समाज , दाऊदी बोहरा समाज, सिख समाज, सेन समाज, दर्जी समाज, लोदी परिवार, बजरंग चौराहा मित्र मंडल,
गीता भवन परिवार एव अन्य नागरिकों द्वारा शोभायात्रा में शामिल धर्मगुरुओं एवं जगदगुरु शंकराचार्य का स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में दुर्गा वाहिनी की बालिकाएं एवं महिलाएं हाथ में कलश लिए आगे चल रही थी ।
शोभा यात्रा का समापन गीता भवन मंदिर परिसर में हुआ । बाद में समस्त धर्म गुरु कोटेश्वर धाम कोटड़ा पहुंचे । यहां पर आगामी 2 दिनों तक धार्मिक आयोजन होंगे। मंगलवार को शंकराचार्य के आशीर्वचन, दंड सन्यास दीक्षा समारोह एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । शोभा यात्रा में पिपलेश्वर महादेव मंदिर के संत लवचन्द्रदास , नित्यामुक्तानंद तीर्थ, विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। शोभायात्रा में शामिल स्वामी नित्यमुक्तानन्द तीर्थजी , वाग्योग चेतना पीठम बागली के वानप्रस्थी मुकुन्द मुनि रामाधार द्विवेदी, श्रीपिपलेश्वर महादेव मंदिर उदासीन आश्रम के महंत लवचंद्रदास उदासीन, सनातन धर्म प्रचारक मनुकृष्ण अमरदास का भी नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया।
-स्वागत से अभिभूत हो शंकराचार्य ने बोहरा समाज के प्रमुख को गले लगाया। स्वागत के दौरान तैय्ब्बी मस्जिद के बाहर स्वागत द्वार लगाकर स्वागत कर रहे बोहरा समाज के लोगों के स्वागत से अभिभूत हो श्रीशंकराचार्यजी ने समाज के प्रमुख डॉ. जामीन हुसैन को गले लगा लिया।
भक्तिमय हुआ नगर का माहौल
28 सालों बाद आगमन पर जगदगुरु शंकराचार्य के आने पर नगर के माहौल भक्तिमय हुआ। सुबह से ही गुरु शंकराचार्य के नगर में पधारने के पूर्व भक्तों का तांता बाइपास स्थित विजयासन माता मंदिर पर लगा हुआ था। उनके दर्शन के आतुर श्रद्धालुओं द्वारा नगर के संतों के साथ उनके स्वागत को अगुवाई की। शोभायात्रा में नगर तथा आसपास के गांवों के महिलाए-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे। शोभायात्रा के पूर्व शंकराचार्य के साथ श्रीपिपलेश्वर महादेव उदासीन आश्रम पर पहुंचे, जहां महंत श्रीलवचन्द्रदासजी उदासीन ने शंकराचार्य का स्वागत किया ।

ट्रेंडिंग वीडियो