scriptमंत्री और पूर्व मंत्री सहित आठ लोगों ने भरे नामांकन फॉर्म | election 2018 | Patrika News

मंत्री और पूर्व मंत्री सहित आठ लोगों ने भरे नामांकन फॉर्म

locationदेवासPublished: Nov 06, 2018 01:15:54 am

Submitted by:

amit mandloi

दोनों दलों के नेताओं ने भरा सरकार बनाने का दम ़

chunav

namakan

देवास. सोमवार को कई दिग्गज नेताओं ने फार्म भरे। नामांकन के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने सरकार बनाने का दावा ठोंका है।
सोमवार को आठ नाम निर्देशन पत्र भरे गए। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सोमवार को विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ से 3 ,देवास क्षेत्र 1, हाटपीपल्या 2, खातेगांव से 2 नामांकन जमा हुए है। बागली विधानसभा क्षेत्र एक भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुए। अभी तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी रघुवंशी ने बताया कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से सज्जनसिंह वर्मा, कमल पिता अहिरवार ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के राजवीरसिंह बघेल बघेल तथा दीपक जोशी जोशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा तथा गणपत पिता रामप्रसाद पटेल द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
देवास विधानसभा क्षेत्र से जयसिंह पिता गिरवरसिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। बागली विधानसभा क्षेत्र में एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
रैली निकालकर सभी ने दिखाया दम : भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों ने रैलियां निकालकर दम दिखाया है।कांग्रेस के सज्जनसिंह वर्मा, जयसिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से रैली निकाली। बाद में दोनों ने नामांकन दर्ज कराया।वहीं भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी भी अपने क्षेत्र से कार्यकर्तालेकर पहुंचे थे।उन्होंने शिप्रा में पूजन किया फिर नामांकन पत्र जमा कराया।
वहीं खातेगांव से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्माने भी नामांकन जमा कराया।हालांकि पूर्व में वर्माबिना भीड़ नामांकन जमा करा चुके है।
नेताओं के नामांकन के चक्कर में आम लोग रहे परेशान देवास. सोमवार को कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने नामांकन फार्म जमा किए। चामुंडा कॉम्प्लेक्स पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी जमा हो गए थे। जिसके चलते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गईथी। वहीं त्योहारों के बीच नेताओं के कारण सयाजी द्वार पर लगाए बेरिकेडस से आम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो