scriptबैठक में अचानक तेज आवाज से गाना गाने लगे पार्षद, दंग रह गए महापौर समेत आला अफसर | Congress councilor shyam patel start singing loudly in nagar nigam meeting top officials including mayor stunned see video | Patrika News
देवास

बैठक में अचानक तेज आवाज से गाना गाने लगे पार्षद, दंग रह गए महापौर समेत आला अफसर

– कांग्रेस पार्षद के विरोध का अजब अंदाज- नगर निगम की बैठक में गाने लगे गाना- ‘हमें नींद न आए, हमें चेन न आए..’ गाया- सभापति ने दिए तत्काल समस्या हल करने के निर्देश

देवासMar 10, 2024 / 06:56 pm

Faiz

congress councelor sing song

बैठक में अचानक तेज आवाज से गाना गाने लगे पार्षद, दंग रह गए महापौर समेत आला अफसर

मध्य प्रदेश के देवास नगर निगम परिषद की बैठक में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां वार्ड नंबर 42 के कांग्रेस पार्षद श्याम पटेल ने निगम की बैठक के दौरान गाना गाकर अपने वार्ड की समास्याएं सुनानी शुरु कर दीं। पार्षद द्वारा अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराने का ये अनोखा तरीका देख सदन में बैठे सभी लोग दंग रह गए। बता दें कि बैठक में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल और निगमायुक्त रजनीश कसेरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सदन के सत्र के दौरान कांग्रेस पार्षद श्याम पटेल ने अपने वार्ड की समस्याएं बताते हुए कहा कि सड़क पर नालियों का पानी आता है। नाली निर्माण का एक ही काम शुरु हुआ, जिसे बीच में ही रोक दिया गया। वार्ड के सभी कार्य ठप्प पड़े हैं। वार्ड के लोग हमसे कहते हैं हमें नींद न आए, हमें चेन न आए, सफाई व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण रातभर मच्छर परेशान करते हैं। ‘हमें नींद न आए…हमें चेन न आए.. कोई सभापति महोदय और महापौर महोदय को अवगत कराए…।’

 

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चलते भाजपा नेता ने मंदिर में लगाई फांसी, मरने से पहले वीडियो में बताए दो नाम

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8u640w

इस दौरान पार्षद के वार्ड की समास्याओं के लिए सभापति रवि जैन की जगह अध्यक्षता कर रहे मनीष सेन ने तत्काल ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया को उठाकर आदेश देते हुए कहा कि पार्षद के वार्ड के निरीक्षण कर इनके वार्ड की समास्याओं का तत्काल निराकरण करवाया जाए। नगर निगम परिषद की बैठक शनिवार दोपहर बाद नगर निगम के बैठक हॉल में आयोजित हुई थी। एमआइसी के अनुमोदन के बाद अब परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट स्वीकृति के लिए रखा गया।

 

यह भी पढ़ें- ‘भाजपा नेता चला रहे हैं पुलिस थाने’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, सीएम से मांगा रिजाइन

 

परिषद की बैठक में साल 2024-25 का बजट मेयर इन काउंसिल से अनुशंसित होकर प्रस्तुत किया गया। इस बार के बजट में नगरवासियों पर किसी भी तरह का कोई नया कर नहीं लगाया गया है। साल 2024-25 के बजट में 19 लाख की शुद्ध बचत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल अनुमानित प्राप्तियां 723 करोड़ 24 लाख और राशि रूपए 723 करोड 5 लाख खर्च बताया गया है। बजट में राजस्व आय राशि 162 करोड़ 7 लाख है, जबकि राजस्व व्यय 148 करोड़ 4 लाख हुआ है। राजस्व आधिक्य राशि 14 करोड़ 3 लाख और पूंजीगत प्राप्तियां राशि 561 करोड़ 17 लाख होने का अनुमान है।

//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो