script

आबकारी अमले ने फिर जब्त की हजारों किलो लहान

locationदेवासPublished: Nov 11, 2018 01:09:45 am

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की कार्रवाई

dewas

आबकारी अमले ने फिर जब्त की हजारों किलो लहान

देवास.आबकारी अमला लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रहा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दुबे के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
इसी कड़ी में 11 नवंबर को अलसुबह आबकारी देवास की टीम ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसके सेठ मार्गदर्शन एवं एके माथुर एवं राघवेन्द्र कुशवाह , सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में वृत्त टोकखुर्द में ग्राम चौबारा में दबिश देते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब तथा महुआ लहान और मदिरा निर्माण में प्रयोग होने वाली अन्य सामग्री बरामद की। पूरी कार्यवाही के दौरान 2500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद टीम वृत्त सोनकच्छ में ग्राम पिपलरांवा में दबिश देते हुए 6050 किलोग्राम महुआ लहान एवं 20 लीटर कच्ची हाथ भ_ी मदिरा जब्त की गई और महुआ लहान का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया एवं मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षकों में शालिनी सिंह, निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, प्रेमनारायण यादव, संदीप सिंह चौहान , महेश पटेल, तथा आबकारी मुख्य आरक्षकों में विष्णु प्रसाद कलोसिया, दीपक धुरिया, गोपाल जमीदार, राजाराम रैकवार, आबकारी आरक्षकों में बालकृष्ण जायसवाल, गजेंद्र चौहान, राजेश जोशी, गोविंद बड़ावडिय़ा, दीपक टटवाड़े, संगीता यादव एवं नगर सैनिकों में बाबी सिंह बैस, अनिल चौहान, अनिल अकोदिया, नीरज यादव एवं नितिन चावड़ा आदि सम्मिलित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो