श्री गंगानगर

मिनटों में पता लगेगा कहां आया भूकंप

अब तक अजमेर से मिलती थी जानकारी

श्री गंगानगरApr 08, 2018 / 07:00 pm

vikas meel

श्रीगंगानगर.

इलाके में जब कहीं भूमि डोलती है यानी भूकंप आता है तो सबसे पहला सवाल होता है, कहां आया भूकंप ? कहां रहा इसका केंद्र और फिर इसके लिए शुरू होता है चर्चा का दौर, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब श्रीगंगानगर में ही ऐसी मशीन शुरू हो गई है जिससे भूगर्भ संबंधी प्रत्येक गतिविधि की तत्काल जानकारी मिलेगी। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र में सिस्मोग्राफी मशीन शुरू कर दी गई है। इस मशीन से भूगर्भ संबंधी प्रत्येक गतिविधि का पता लगेगा। जमीन में क्या गतिविधि हुई। इसकी तीव्रता कितनी थी, केंद्र कहां पर था। इन सब सवालों का जवाब अब हमें मिनटों में मिल जाएगा। श्रीगंगानगर में स्थापित इस मशीन ने संकेत देने शुरू कर दिए हैं तथा अब इस मशीन के सिग्नल प्रतिदिन दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान विभाग के मुख्यालय को भेजे जा रहे हैं।


भूकंप आया तो तत्काल मिलेंगे संकेत
स्थानीय मौसम विज्ञान से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यदि भूकंप संबंधी कोई गतिविधि होगी तो बेहद अल्प अवधि में इसकी जानकारी स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र को मिलेगी। यहां स्थापित मशीन तो सीधे मौसम विज्ञान विभाग के मुख्यालय को संकेत भेजेगी लेकिन कुछ ही क्षणों में यह जानकारी स्थानीय प्रशासन के पास होगी और वहां से मौसम विज्ञान केंद्र को मिल जाएगी। अब तक इस जानकारी के लिए अजमेर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र कार्यालय पर निर्भर रहना पड़ता था। अब यह मशीन आसपास के चार सौ किलोमीटर की परिधि में भूकंप आने पर इसके केंद्र तथा भूकंप की तीव्रता की जानकारी दे सकेगी।


निदेशक ने की शुरुआत
सिस्मोग्राफी मशीन काफी समय पहले श्रीगंगानगर में लगा तो दी गई लेकिन इसे स्थापित करने वाली कंपनी की ओर से इसकी जांच आदि की जानी थी। पिछले दिनों इस संबंध में कार्रवाई पूरी होने के बाद मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक (वैज्ञानिक ई) जियालाल गौतम ने इस मशीन की शुरुआत की। करीब पच्चीस लाख रुपए लागत की इस मशीन को श्रीगगानगर में फाइबर ग्लास से ढककर रखा गया है।


स्थापित हुई मशीन
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र में सिस्मोग्राफी मशीन स्थापित कर दी गई है। यह मशीन चार सौ किलोमीटरकी परिधि में भूगर्भ में होने वाली गतिविधियों जैसे भूकंप आदि की पूरी जानकारी मिनटों में हमें दे पाएगी। पिछले दिनों इसका उद्घाटन किया गया है।
-एमएल रिणवां, प्रभारी, मौसम विज्ञान केंद्र

Home / Sri Ganganagar / मिनटों में पता लगेगा कहां आया भूकंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.