scriptनोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, ली क्लास | nodal office pinki joyal in pilibhit news update in hindi | Patrika News

नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, ली क्लास

locationपीलीभीतPublished: Sep 27, 2017 02:22:30 pm

Submitted by:

Santosh Pandey

साइबर क्राइम के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

pinki

pinki joyal

पीलीभीत। जनपद की नोडल अधिकारी व विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उप्र डा पिंकी जोवल ने जनपद के सभी विभागों अध्यक्षों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने विभाग में हुये अच्छे कार्यों के साथ-साथ कार्यों में आ रही कठिनाइ व कमियों का संक्षिप्त ब्यौरा मांगा। सबसे पहले उन्होने सुरक्षा व्यवस्था व अपराध नियंत्रण सम्बन्धी जानकारी पुलिस अधीक्षक से ली। जिसमें बताया गया कि एक जुलाई 2017 से अबतक 116 लोगों पर गुण्डा एक्ट, आबकारी से सम्बन्धित 280 मुकदमें व पुरस्कार घोषित 22 अपराधी अबतक पकड़े जा चुके है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मीडिया व सोशल नेटवर्किंग द्वारा साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी प्रमुख विन्दु जिन पर हमें विशेष ध्यान देना है, सर्वप्रथम जिसमें चिकित्सा सुविधाओं में सुधार, राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाना व आधार फीडिंग, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था में सुधार, मार्गो की सुव्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, पेंशन व्यवस्था, आवारा पशुओं, जन समस्याओं की सुनवाई, टेªफिक व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने आ रहे सभी धर्मों के त्योहारों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था व सर्तकता बरतने के निर्देश दिये। कर-करेत्तर के तहत जनपद में कितने स्टाम्प और किस कार्य के लिए खरीद गये इसका विवरण तैयार किया जाये। जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी वन विभाग, सिंचाई व अन्य ऐसे विभाग जिनकी भूमि पर अवैध कब्जा है तो उसकी सूची तैयार कर उपलब्ध करायें, सभी विभागों द्वारा तहसीलों से सम्पर्क कर कब्जा मुक्त कराये।
नोडल अधिकारी ने पूरनपुर तहसील के गांव कुर्रेया गांव सड़क व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ग्राम पंचायत द्वारा विगत वर्षो में कराये गये कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत में हो रही कटौती पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत से विद्युत पूर्ति रोस्टर वाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, साथ ही साथ पिछले दिनों में ट्रांसफार्मर बदलने में हो रही देरी पर दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने जनपद में जन सुनवाई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से करने और जिन शिकायतों की आख्या शासन को जानी है ऐसी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। बैठक में जिलाधिकारी शीतल वर्मा, पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो