scriptइसे कहते हैं टशन, देखिए कैसे उच्च शिक्षा मंत्री बने मिनी इंडिया के बुलेट राजा, बस हेलमेट लगाना भूल गए | Bhilai : Higher education minister | Patrika News

इसे कहते हैं टशन, देखिए कैसे उच्च शिक्षा मंत्री बने मिनी इंडिया के बुलेट राजा, बस हेलमेट लगाना भूल गए

locationभिलाईPublished: Sep 27, 2017 12:51:06 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कार के बजाय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुलेट पर शहर भ्रमण के लिए निकल गए।

minister
भिलाई. अब तक आपने किसी केबिनेट मंत्री को सरकारी वाहनों के काफिले के बीच वातानुकूलित कार में कहीं आते या जाते हुए देखा होगा, लेकिन कभी मोटर सायकल में घूमते हुए देख लिया तो मन में एक सवाल जरूर उठेगा कि आखिर मंत्री को मोटर सायकल चलाने की जरूरत क्यों पड़ गई है? कुछ ऐसी ही स्थिति बुधवार को शहर में देखने को मिली।
राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कार के बजाय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए बुलेट पर शहर भ्रमण के लिए निकल गए। मंत्री ने हरे रंग की टी शर्ट, हेलमेट और काला चश्मा पहनकर निगम प्रशासन की बाइक रैली में शामिल हुए। चौक-चौराहे पर रूककर लोगों से निगम प्रशासन की सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए अपील किया।
सूखा कचरे को नीले रंग और गीला कचरे को हरे रंग के डस्टबीन में एकत्र कर रिक्शा चालक को देने एवं शौचालय का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। बाइक रैली में वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, सभापति पी श्याम सुंदर राव, आयुक्त केएल चौहान, अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह, जोन कमिश्नर बीके देवांगन, स्वच्छता अधिकारी आरके साहू सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
बाइक रैली नानकसर गुरुद्वारा नेहरू नगर चौक से रोड से शुरू हुई। राजस्व मंत्री पांडेय के नेतृत्व में नेहरु नगर अग्रसेन चौक, केपीएस. चौक, सूर्या मॉल चौक, एमआर-९ रोड होते हुए रानी अवंती बाई चौक कोहका पहुुंची। जहां रैली दो मिनट के लिए रूकी। विधायक भसीन के संबोधन के पश्चात रैली जोन-2 वैशाली नगर क्षेत्र के लिए इंदिरा चौक की ओर आगे बढ़ी।
परदेशी चौक रामनगर, साक्षरता चौक, सड़क नंबर-18 , श्रीपोट्टी रामलू चौक, ओम शान्ति चौक होते हुए काली बाड़ी हाउसिंग बोर्ड होते हुए नंदनी रोड एसीसी चौक पहुंची। जहां निगम के कर्मचारियों ने लोगों को पर्चे बांटी। जोन 4- श्रमिक बस्ती तिरंगा चौक होते हुए छावनी चौक, नंदनी रोड होते हुए पावर हाउस आईटीआई, अण्डा चौक से मस्जिद रोड होते हुए जीई रोड से सीधा डबरापारा खुर्सीपार चौक पहुंचेगी।
कला मंदिर में भोजन की व्यवस्था
रैली में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए निगम प्रशासन ने कला मंदिर सिविक सेंटर में भोजन की व्यवस्था की है। रैली बीएसपी क्षेत्र पावर हाउस होते हुए सेक्टर-1 मुर्गा चौक, बीएसएनएल चौक, सेक्टर-५ मार्केट बालाजी मंदिर होते हुए दोपहर २ बजे तक सिविक सेंटर कला मंदिर पहुंचेगी। जहां भोजन करने के बाद सेन्ट्रल एवेन्यू सेक्टर-06 मार्केट क्लब होते हुए एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 मार्केट, सेक्टर-7 मार्केट, सड़क-9, सेक्टर-8 हास्पिटल सेक्टर, सेक्टर-10 बी मार्केट, जोनल मार्केट, जोन-6 के रुआबांधा शनिचरी बाजार, डीपीएस स्कूल, आजाद मार्केट रिसाली बस्ती, पुराना आफिस, शीतला मंदिर, उतई रोड, रिसाली सेक्टर उतई रोड डीपीएस, फारेस्ट एवेन्यू तालपुरी, हुडको पेट्रोल पम्प, होते हुए शहीद कौशल नगर का भ्रमण करेंगे। श्रीराम चौक हुडको में रैली का समापन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो