scriptये हैं इंडिया के बेस्ट डेस्टीनेशन जहां जाकर आपको एडवेंचर का पैसा वसूल मजा आएगा | Patrika News
ट्रेवल

ये हैं इंडिया के बेस्ट डेस्टीनेशन जहां जाकर आपको एडवेंचर का पैसा वसूल मजा आएगा

8 Photos
6 years ago
1/8

अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है, अौर चाहते हैं की आपकी ये ट्रीप एडवेंचर से भरपूर हो, तो हम आपको बताते है इंडिया के वो बेस्ट डेस्टीनेशन जहां जाकर आपको एडवेंचर का पैसा वसूल मजा आएगा। तो चलिए जानते है ऐसे कौन सी एडवेंचर की जगहें है जहां आप अपनी ट्रीप का उठा सकते है फुल ऑन फन…

2/8

गुलमर्ग– गुलमर्ग का मतलब “फूलों का वन” इन सुंदर वादियों में आप बर्फ से घिरी पहाड़ियों का आनंद उठाने के साथ-साथ के अल्फा थर झील पर ट्रैकिंग भी कर सकते है,यहां विश्व का सबसे उंचा गोल्फ कोर्स बना हुआ है।

3/8

शिमला– शिमला में सकून और एडवेंचर के लिए मस्त जगह है। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग के साथ-साथ बोंटिग को भी इन्जाय कर सकते हैं।

4/8

औली लेक, उत्तराखण्ड – यह जगह पूरे विश्व में स्कीइंग के लिए फेमस है।यह ओक धार वाली ढ़लानों और सब्ज शंकुधारी जंगलों के लिए जाना जाता है।

5/8

ऋषिकेश – ऋषिकेश उतराखंड का सबसे खूबसूरत शहर है। एडवेंचर के प्रेमियों के लिए यहां कई रोमांच से भरी गतिविधियां हैं जैसे –रीवर राफ्टिंग, बंजी जंपिग,फ्लाइंग फॉक्स,माउनटेन बाइकिंग, बीच वॉलीबाल, वाटरफॉल ट्रेकिंग के साथ और भी बहुत कुछ।

6/8

लद्धाख– लद्धाख खूबसूरती और एडवेंचर का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। यहां पर एडवेंचर की एक अलग ही दुनिया है। यहां आप जीप सफारी,तीरंदाजी, पोलो, ऊंट सफारी, पर्वतारोहण और माउंटेन बाइकिंग का मजा ले सकते है।

7/8

मेहरानगढ़, जोधपुर – मेहरानगढ़ किला मोती महल, फूल महल, शीश महल और झांकी महल जैसे सुंदर महलों के लिए जाना जाता है। यहां आप डर्ट बाइकिंग,ऊंट की सवारी और पहाड़ों पर घूम सकते है। इस जगह पर ना सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी टुरिस्ट आते है।

8/8

जैसलमैर– इसे गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है। अगर आपको रेंसिग का शौक है तो यहां आप रेतीली रेत पर अपने दोस्तों के साथ गाड़ी दौड़ाने जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते है,तो वहीं आप यहां टैक्टर बाइक की सवारी भी कर सकते है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.