script

मोहर्रम की जुलूस में युवक का गर्दन कटने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस गाड़ी- एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों को तोड़ा, जमकर बवाल

locationदेवरियाPublished: Sep 22, 2018 10:06:15 am

 
गोरखपुर के बाद इस जिले में गुस्साई भीड़ ने कानून को लिया हाथ में

teen injured

मोहर्रम की जुलूस में युवक का गर्दन कटने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस गाड़ी- एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों को तोड़ा, जमकर बवाल

मोहर्रम जुलूस के दौरान गोरखपुर के बाद देवरिया में भी बवाल हो गया। देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में करतब दिखाते समय एक किशोर की गर्दन तलवार से कट गई। गंभीर रूप से घायल किशोर को गोरखपुर देर रात में लाया गया जहां से उसे लखनउ रेफर कर दिया गया। उधर, इस घटना से गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल काटा। तोड़फोड़ किया। गुस्साई भीड़ ने रामपुर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस की गाड़ी, एंबुलेंस समेत आधा दर्जन से अधिक वाहनों को तोड़ दिया। हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने किसी तरह लोगों को तितर-बितर किया। मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद होकर स्थिति को काबू करने की कोशिश में लगे हुए थे। इसको लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। डीएम के अनुसार किशोर की गर्दन पर चोट ट्यूबलाइट से लगी है।
शुक्रवार की शाम को ताजिया का जुलूस निकल रहा था। युवक जुलूस में करतब दिखा रहे थे। इसी बीच किसी चूक से वहां दर्शकों में खड़े कान्हा ओझा नामक पंद्रह साल के किशोर की गर्दन पर तलवार लग गई। तलवार से कान्हा की गर्दन कट गई। गंभीर रूप से घायल किशोर को लोगों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डाॅक्टर नहीं होने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोग हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे। वहां से उसे गोरखपुर भेज दिया गया। गोरखपुर के एक निजी चिकित्सालय में पहुंचने पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर ने लखनउ रेफर कर दिया।
उधर, भीड़ बेकाबू हो गई। गाड़ियों को तोड़फोड़ करने लगी। सड़क जाम कर दिया। वाहनों को आग के हवाले भी करने का प्रयास किया गया। चारो ओर अफरातफरी मच गई। आसपास की दुकानों को भी भीड़ ने अपने गुस्से का शिकार बनाया। मामला बिगड़ता देख जिले के आला अफसर चैकन्ना हो गए। भारी मात्रा में फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने लाठियां बरसा कर लोगों को तितरबितर किया तब जाकर स्थिति कुछ नियंत्रित हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो