scriptउत्तराखंड विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरू,पहले दिन 2452.41 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश | supplementary budget of 2452.41crore presented in uttarakhand assembly | Patrika News

उत्तराखंड विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरू,पहले दिन 2452.41 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

locationदेहरादूनPublished: Dec 04, 2018 07:02:21 pm

Submitted by:

Prateek

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्घांजलि भी दी गई…

assembly

assembly

(पत्रिका ब्यूरो,देहरादून): उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन सदन में 2452.41 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्घांजलि दी गई।

 

मंगलवार को वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 2452.41 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में रखा जिसमें राजस्व मद में 1706.25 एवं पूंजीगतत मद में कुल 746.16 करोड़ के अनुपूरक बजट का प्रावधान है। अनुपूरक बजट में वेतन की मद कुल 261.96 करोड़, पेंशन मदों में 228.30 करोड़ की व्यवस्था की गई। साथ ही विश्व बैंक सहायक उत्तराखंड लोक वित्तीय प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना के तहत 16 करोड़, विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत 10 करोड़, मुंबई में उत्तराखंड भवन एवं एंपोरियम के लिए पांच 5 करोड़, कुंभ व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

 

संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी को श्रद्घांजलि देने के लिए अनुपूरक बजट व जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवथा अधिनियम को पेश करने को छोड़ सभी विषय स्थगित करने का अनुरोध किया जिसे कि पीठ ने स्वीकार कर लिया। सदन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत, नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य आदि ने स्व. तिवारी को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उनसे जुड़े संस्मरण सुनाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो