script

उत्तराखंड में लागू हो सकती है NRC, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, इन इलाकों में पाए गए घुसपैठिये

locationदेहरादूनPublished: Sep 17, 2019 06:31:12 pm

NRC In India: (Narendra Modi) असम एनआरसी (Assam NRC) के बाद राज्यों में इसकी मांग उठने लगी, यूपी (UP CM) में सीएम योगी (CM Yogi) भी इस बारे में कह चुके हैं, (Uttarakhand News) सीएम रावत (Uttarakhand CM) बोले ( NRC In Uttarakhand ) कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) करेगा फैसला…
 

NRC In India

उत्तराखंड में लागू हो सकती है NRC, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, इन इलाकों में पाए गए घुसपैठिये

(देहरादून,हर्षित सिंह): देश के नागरिकों और अवैध प्रवासियों की पहचान करने के उद्देश्य से त्रिवेंद्र रावत सरकार (Uttarakhand Government) द्धारा असम की तर्ज पर उत्तराखंड में एनआरसी (NRC) लागू की जा सकती है। इस संबंध में कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।


बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन तैनात

उत्तराखंड में लागू हो सकती है NRC, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, इन इलाकों में पाए गए घुसपैठिये

चीन और नेपाल से सीमाएं साझा करने के कारण उत्तराखंड सामरिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार (Modi Government) व राज्य सरकार द्धारा इन इलाकों में सुरक्षा बल बढ़ाने के साथ ही सड़क मार्गों में सुधार लाने की कवायद जारी है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सीमांत इलाकों में ड्रोन की तैनाती भी की गई है।


बड़ी संख्या में मौजूद बाहरी

उत्तराखंड में लागू हो सकती है NRC, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, इन इलाकों में पाए गए घुसपैठिये
प्रतीकात्मक तस्वीर IMAGE CREDIT:

बताया जाता है कि उत्तराखंड में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के बड़ी संख्या में देहरादून, हरिद्धार, ऊधमसिंह नगर में मौजूदगी है। संवेदनशील परिस्थितियों के बावजूद इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं तैयार किया गया है।


पकड़ा गया बांग्लादेशी

पुलिस के अनुसार हरिद्धार में नासिर नाम के संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान नासिर ने बताया वह बांग्लादेश के ढ़ाका का रहने वाला है। बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की हरिद्धार में घुसपैठ पुलिस के लिए बड़ी उलझन बनी हुई है। खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार अप्रवासी इलाके में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के अलावा किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

यह बोले सीएम

उत्तराखंड में लागू हो सकती है NRC, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, इन इलाकों में पाए गए घुसपैठिये

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा होने के कारण यहां घुसपैठ गंभीर मामला है। कैबिनेट बैठक में एनआरसी लागू करने पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही जरुरी होने पर एनआरसी राज्य में लागू की जाएगी।


विपक्ष हुआ हमलावर

उत्तराखंड में लागू हो सकती है NRC, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा, इन इलाकों में पाए गए घुसपैठिये

मुख्यमंत्री ने जिस तरह सीमांत राज्य के मुद्दे पर मुखर हो कर चिंता जताई है, उसके चलते आसार हैं कि एनआरसी के मुद्दे पर कैबिनेट में मुहर लगनी तय है। एनआरसी का मुद्दा आते ही कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों हमलावर हो गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और असम के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि एनआरसी की बातें सिर्फ असम के संबंध में हुई थी। बेहतर हो भाजपा जनता की बेहतरी के लिए काम करें।

ट्रेंडिंग वीडियो