scriptLok Sabha Elections:पांच सीटों पर 63 नामांकन, आखिरी दिन 37 नेताओं ने भरे पर्चे | 63 nominations in Lok Sabha elections in Uttarakhand | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Elections:पांच सीटों पर 63 नामांकन, आखिरी दिन 37 नेताओं ने भरे पर्चे

उत्तराखंड में लोस चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सभी पांचों सीटों पर नामांकन (Nomination) प्रक्रिया संपन्न हो गई है। इस बार कुल 63 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। अंतिम दिन सर्वाधिक 37 नामांकन हुए। आज नामांकन पत्रों की जांच और 30 मार्च को नाम वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

लखनऊMar 28, 2024 / 09:34 am

Naveen Bhatt

congress_candidate_pradeep_tamta_filed_nomination_from_almora_lok_sabha_seat_on_wednesday.jpg

अल्मोड़ा लोस सीट पर बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने भी नामांकन कराया

लोस चुनाव के लिए राज्य में पांच सीटों पर नामांकन बुधवार को संपन्न हुए। आखिरी दिन गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नामांकन कराया। इसके अलावा नामांकन कराने वालों में हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, बसपा उम्मीदवार मौलाना जमील अहमद कासमी और अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस के प्रदीप टम्टा शामिल रहे।
अंतिम दिन गढ़वाल लोस सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन कराया। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक मनोज रावत, ओमगोपाल रावत प्रमुख तौर पर शामिल रहे। इसके साथ ही यहां बसपा प्रत्याशी धीर सिंह सहित कुल पांच नामांकन दाखिल किए गए। इस तरह गढ़वाल में अंतिम तौर पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
टिहरी सीट पर अंतिम दिन पांच नामांकन दाखिल हुए। यहां प्रत्याशियों की संख्या 11 तक ही पहुंच पाई है। हरिद्वार में बुधवार को सर्वाधिक 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील अहमद शामिल हैं। हरिद्वार में कुल नामांकन की संख्या 21 तक पहुंच गई है।
नैनीताल-यूएसनगर सीट पर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, बसपा प्रत्याशी अख्तर अली सहित सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नैनीताल में इस बार कुल 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। वहीं अल्मोड़ा सीट पर बुधवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। अल्मोड़ा सीट के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
पिछले लोस चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों को मिलाकर चुनाव मैदान में कुल 52 प्रत्याशी उतरे थे। इस तरह इस बार भी जांच और नाम वापसी के बाद अंतिम संख्या आसपास ही रह सकती है। हालांकि 30 मार्च को ही स्थिति साफ हो पाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो